मथुरा. बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने विपक्ष पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कृषि कानूनों का समर्थन भी किया. उन्होंने इसे किसानों और खेती के लिए बेहतर बताया है. हेमा मालिनी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंची थीं. इससे पहले वह बीते साल फरवरी में कुछ दिन के लिए मथुरा आई थीं.

मंगलवार को उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नए कृषि कानूनों में कोई कमी नहीं है, लेकिन विपक्ष के बहकावे में आकर लोग आंदोलन कर रहे हैं.’’

कोरोना पर अखिलेख के बयान की निंदा साथ ही हेमा मालिनी ने कोरोना पर सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बयान को लेकर उन पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा, "विपक्ष का काम हमारी सरकार के हर अच्छे काम पर उल्टा बोलना है. केंद्र सरकार विपक्ष की परवाह किए बिना हर मुद्दे पर अडिग खड़ी है.’’

एक सवाल के जवाब में हेमामालिनी ने कहा, ‘‘टीका लगवाने के लिए मैं अपनी बारी के इंतजार में हूं, देशी टीका लगवाने के लिए उत्सुक हूं.’’

ये भी पढ़ें:

Farmers Protest Live Updates: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जारी किसान आंदोलन, आज लोहड़ी पर जलाएंगे तीनों कानून की कॉपी

कोरोना वैक्सीनेशन के लिये यूपी में तैयारियां अंतिम चरण में, इन शर्तों का पालन करना होगा