Sonbhadra News: सोनभद्र (Sonbhadra) के शक्तिनगर (Shaktinagar) थाना क्षेत्र के कृष्णशिला रेलवे साइडिंग पर बीते माह लगभग 32 बीघे में डंप 10 लाख टन अवैध रूप से भण्डारित कोयले में लगातार आग बढ़ती जा रही है. जिससे वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ रहा है. इस मामले में सोमवार को एसडीएम दुद्धी समेत खनिज विभाग के सर्वेयर, क्षेत्राधिकारी पिपरी, लेखपाल,एनसीएल और रेलवे के अधिकारी और शक्तिनगर पुलिस की मौजूदगी में कोयले में लगी आग पर काबू पाने को लेकर तमाम संसाधन का प्रयोग कर आग बुझाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.
अंधेरा होने तक चलेगा आग बुझाने का कामऐसे में एसडीएम दुद्धी शैलेन्द्र मिश्रा ने थाना प्रभारी से कहा कि अंधेरा होने से पहले तक ही आग बुझाने का कार्य किया जाएगा और जब तक कोयले में लगी आग पूरी तरह बुझ नहीं जाती, यह प्रक्रिया चलती रहेगी. इसके अलावा कोयले की उठान को लेकर लगाई गई रोक पर अपर जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा निर्देशित किया गया कि रेल लाइन के दोनों तरफ 150 मीटर की सीमा तक रेलवे की परिसंपत्ति होती है इसलिए रेलवे की सीमा में अवस्थित कोयला अथवा अन्य सामानों के आने जाने में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो. जिसको लेकर अतिरिक्त कृष्णशिला रेलवे साइडिंग के पास एनसीएल की भूमि पर भंडारी जो कोयला जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में सीज किया गया है.
आग बुझाने के लगातार किए जा रहे प्रयास वहीं एसडीएम दुध्धी शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कोयले के भंडारण में आग लगी हुई है जिसको बुझाने के लिए प्रयास किए जा रहे है. कोयले की आग जल्द नहीं बुझ सकती है, उसके उठान और परिवहन को निश्चित किया गया है जो वर्तमान भी यथावत है. एनसीएल की भूमि पर किए गए कोयले की सीमा निर्धारित करते हुए उसे चूने से रेखांकित करने का आदेश जारी किया गया था.जिसको लेकर जब मौजूद टीम द्वारा चुने से रेखांकित प्रक्रिया प्रारंभ की गई है.
ये भी पढ़ें:-
Azam Khan के बाद उनके वकील पर भी गवाह के भाई को धमकाने का केस दर्ज, समर्थन में उतरा बार एसोसिएशन