Azam Khan News: यूपी के रामपुर (Rampur) में सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के बाद अब उनके अधिवक्ता नासिर सुल्तान (Nasir Sultan) के खिलाफ भी गवाह के भाई को गाली-गलौज और धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है. 17 अगस्त को आजम खान और उनके कुछ लोगों के खिलाफ डूंगरपुर मामले में वादी नन्हे और अबरार हुसैन को धमकाने के मामले में दो नए मुकदमे दर्ज किए गए थे. जिसके बाद 19 अगस्त को आजम खान के वकील नासिर सुल्तान के खिलाफ भी वादी के भाई इकरार ने थाना सिविल लाइंस (Civil Lines) में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं दूसरी तरफ नासिर सुल्तान के पक्ष में बार एसोसिएशन (Bar Association) भी मैदान में उतर गया है. 


आजम खान के वकील के खिलाफ शिकायत दर्ज


वादी अबरार हुसैन के भाई इकरार ने आरोप लगाया है कि 18 अगस्त को जब अबरार हुसैन एमपी एमएलए कोर्ट में गवाही देने पहुंचे थे, वहां वो भी उनके साथ थे. तभी आजम खान के वकील नासिर सुल्तान और उनके साथ तीन अन्य साथियों ने मुझे गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. इस मामले में वादी इकरार की तहरीर पर थाना सिविल लाइंस में आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में आरोपी वकील नासिर सुल्तान के पक्ष में सभी वकील उतर आए हैं और बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी के नेतृत्व में वकीलों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना किया और अधिवक्ता नासिर सुल्तान पर दर्ज किए गए मुकदमे को खत्म करने की मांग की. 


नासिर सुल्तान ने आरोपों पर दी सफाई
इस संबंध में आजम खान के वकील नासिर सुल्तान ने बताया कि 18 अगस्त को आजम खान साहब से जुड़े एक मुकदमे में न्यायालय एमपी एमएलए विशेष न्यायाधीश में वादी की गवाही चल रही थी. वादी का भाई भी उसके साथ आया हुआ था. दोपहर सवा दो बजे से पांच बजे तक वादी की गवाही चली. अदालत का समय खत्म होने के चलते गवाही अगली तारीख तक जारी रही. कल मुझे इस बात की जानकारी हुई कि मेरे खिलाफ वादी के भाई ने ये कह कर मुकदमा लिखवाया है कि अदालत के बाहर उन्होंने उसके साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया. 


वकील के समर्थन में उतरा बार एसोसिएशन


वकील नासिर सुल्तान ने कहा कि जहां की ये घटना बताई गई है वहां आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस सिक्योरिटी रहती हर वक्त रहती है. एमपी एमएलए कोर्ट के सामने सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. तीन बजे की घटना दिखाई गई है जबकि सवा दो से पांच बजे तक मैं कोर्ट के अंदर था. अगर मैं दोषी हूं तो बिल्कुल यहां से जाने के लिए तैयार हूं जो चाहे करें और अगर मैं दोषी नहीं हूं तो उस मामले को स्पंज करें यही हमारी मांग है. उन्होंने कहा कि अपने माननीय अध्यक्ष बार एसोसिएशन के दिशा निर्देश पर हम एसपी साहब के सामने धरने पर मौजूद हैं. नासिर सुल्तान ने कहा मेरे खिलाफ इस वजह से मुकदमा हुआ है क्योंकि मैं आजम खान साहब की तरफ से वकील हूं. 


Ajay Mishra Teni: जानिए- कब-कब अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहे मंत्री अजय मिश्रा टेनी, पार्टी के लिए खड़ी की मुश्किलें


पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि एक शख्स ने ये अधिवक्ता का नाम लेकर शिकायत की है कि उसके भाई की गवाही के दौरान उसे धमकी दी गई है. इसे वेरिफाई किया जाएगा. वकीलों का प्रतिनिधिमंडल मेरे पास आया था. मैंने उनको आश्वस्त किया है कि हम पूरी जांच करेंगे. उनके पास जो साक्ष्य हैं वो भी दे सकते हैं. नहीं तो हमारी ड्यूटी है हम साक्ष्य इकट्ठा कर लेंगे. अगर वह दोषी होंगे तो कार्रवाई होगी नहीं तो नहीं होगी. 


आजम खान के वकील का आरोप है कि आजम खान का वकील होने की वजह से उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं. इस पुलिस अधीक्षक ने कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा कि आप मीडिया से हो आप जाकर खुले समाज में देखो कि गवाहों की क्या पोजिशन है और आदरणीय आजम खान की क्या पोजिशन है. 


ये भी पढ़ें- 


Watch: मंत्री अजय मिश्रा टेनी का विवादित बयान, राकेश टिकैत को बताया दो कौड़ी का आदमी, वीडियो वायरल