UP Politics: हैदराबाद (Hyderabad) में पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammed Row) पर टिप्पणी करने वाले तेलंगाना (Telangana) से बीजेपी (BJP) विधायक टी राजा (T Raja) को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है. हैदराबाद में उनके इस बयान के खिलाफ सोमवार से ही प्रदर्शन जारी है. वहीं यूपी में भी बीजेपी विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया आने लगी है. इसपर बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर इस मामले में निशाना साधा है. 


मायावती ने ट्वीट कर लिखा, "अभी बीजेपी से निलम्बित नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर-ए-इस्लाम के विरुद्ध विवादित टिप्पणी पर देश भर में गर्माया माहौल पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हो पाया है कि बीजेपी के अन्य नेता तेलंगाना के विधायक राजा सिंह ने उसी प्रकार का उत्तेजनात्मक कार्य किया है जो अति-शर्मनाक और घोर निन्दनीय है."


बसपा प्रमुख ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "हालांकि तेलंगाना सरकार ने बीजेपी विधायक को आज हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है, किन्तु क्या यह बीजेपी नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि वह अपने लोगों को संयमित और नियंत्रित रखकर देश में अमन-शान्ति कायम रखने के साथ-साथ विदेशों में भारत की छवि को भी आघात लगने से बचाए."



Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी पर कसा ईडी का शिकंजा, ससुर और साले समेत कई लोगों को भेजा नोटिस


विधायक हुआ गिरफ्तार
वहीं विवादित बयान देने वाले विधायक को हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टी राजा पर आरोप है कि उन्होंने पैगम्बर को लेकर विवादित बयान दिया है. उन पर यह आरोप है कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ जारी अपने बयान में पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है.


हैदराबाद दक्षिण क्षेत्र के डीसीपी पी साई चैतन्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए विधायक राजा सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. राजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीती रात साउथ जोन डीसीपी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. 


ये भी पढ़ें-


Ajay Mishra Teni: जानिए- कब-कब अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहे मंत्री अजय मिश्रा टेनी, पार्टी के लिए खड़ी की मुश्किलें