Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम (Deputy CM) केशव प्रसाद मौर्य ने सोनभद्र (Sonbhadra) के दौरे पर कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 80 में से 80 सीटें जीतेंगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं. उनके काम की तारीफ चारों तरफ हो रही है. डिप्टी सीएम ने केसीआर को घेरते हुए कहा कि इस बार तेलंगाना में कमल खिलने जा रहा है. प्रदेश में भ्र्ष्टाचार करने वाले अधिकारियों और अन्य माफियाओं की खैर नही है. आम जनता के हित मे काम हो रहा है.


केसीआर के बयान पर ये बोले डिप्टी सीएम 
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो अच्छा काम करेगा उसकी तारीफ ही लोग करेंगे. अच्छे काम की तारीफ होनी चाहिए, जो लोग अच्छे काम को भी खराब कहेंगे उनको भगवान सद्बुद्धि दें. डिप्टी सीएम ने केसीआर के सवाल पर कहा कि पहले केसीआर अपना तेलंगाना बचा लें, तब दूसरे जगहों की बात करें. तेलंगाना में इस बार कमल खिलने जा रहा है. डिप्टी सीएम ने नोएडा में ट्विन टावर के सवाल पर कहा कि की जिस तरह ट्विन टॉवर नहीं बचा उसी तरह जो भी 15 अवैध निर्माण बाकी है वो भी ध्वस्त हो जाएंगे.


'अवैध सम्पत्ति गुंडागर्दी का प्रतीक'
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि जो अवैध सम्पत्ति है वो गुंडागर्दी का प्रतीक है, उसको गिरा दिया जाना ही चाहिए. हम इस तरह की किसी इमारत को अपने सरकारी काम में इस्तेमाल नही कर सकते. ट्विन टॉवर भ्र्ष्टाचार की इमारत थी जो सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर गिराई गई है, उसमें सरकार का कोई लेना देना नहीं है. विपक्ष के सवाल कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री पद से त्याग पत्र दिया लेकिन अभी भी बीजेपी मे 5 ऐसे मंत्री हैं जो मंत्री पद के साथ संगठन में है, क्या वह पद से त्याग पत्र देंगे के सवाल पर कहा कि विपक्ष अपनी पार्टी चलाए, हम बीजेपी चलाने के लिए हैं.


ये भी पढ़ें:-


UP News: गृह विभाग के नए प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से सीनियर हैं ये सात IPS अधिकारी, अब उनके मातहत होंगे


OBC आरक्षण से यूपी BJP अध्यक्ष तक... पिछले महीने यूपी की राजनीति में हुए ये 5 बड़े बदलाव, जिसका होगा बड़ा असर