Shri Krishna Janmbhoomi: मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से जुड़ी डेढ़ दर्जन याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज एक बार फिर से सुनवाई होगी. जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में होगी. आज की सुनवाई में भी हिंदू पक्ष अपनी दलीलों को आगे बढ़ाएंगे. कोर्ट में अभी हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल की गई डेढ़ दर्जन याचिकाओं की पोषणीयता पर ही बहस हो रही है. हालांकि हिंदू पक्ष की दलीलें खत्म होने में अभी 3 से 4 दिनों का वक्त और लग सकता है.


इस मामले में मुस्लिम पक्ष की बहस पहले ही पूरी हो चुकी है. हिंदू पक्ष की तरफ से मुख्य रूप से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील सीएस वैद्यनाथन और विष्णु शंकर जैन दलीलें पेश कर रहे हैं. हिंदू पक्ष की तरफ से कहा जा रहा है कि श्री कृष्ण विराजमान नाबालिग है, इसलिए उन पर कोई भी एक्ट लागू नहीं होगा. 


अयोध्या विवाद की तर्ज पर इलाहाबाद हाईकोर्ट इस मामले में सीधे तौर पर सुनवाई कर रहा है. हिंदू पक्ष की बहस में मुस्लिम पक्ष की दलीलों को नकारा जाएगा.


एक और याचिका होगी दाखिल
मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में आज आचार्य पवन सिन्हा भी याचिका दाखिल करेंगे. आचार्य पवन सिन्हा जाने माने धर्माचार्य और देश के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य हैं. आचार्य पवन सिन्हा व नौ अन्य की याचिका आज मथुरा की जिला अदालत में दाखिल की जाएगी. यह याचिका ट्रांसफर होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट आ जाएगी. 


पवन सिन्हा की यह याचिका भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में पहले से ही दाखिल 18 दूसरी याचिकाओं के साथ ही क्लब हो जाएगी. आचार्य पवन सिन्हा व अन्य की याचिका में शाही ईदगाह मस्जिद की विवादित जमीन हिंदुओं को सौंपे जाने, जन्मभूमि परिसर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किए जाने और हिंदुओं को पूजा का अधिकार दिए जाने की मांग की गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में जल्द ही इस याचिका पर भी सुनवाई शुरू होगी.