Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने दल-बल के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भाजपा आरएलडी, सुभासपा, अपना दल सोने लाल पटेल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. यूपी में भारतीय जनता पार्टी ने कुल 75 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है. पांच सीटों पर एनडीए के सहयोगी दल चुनाव लड़ेगे. जहां बागपत और बिजनौर सीट से आरएलडी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेगें. मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज सीट अपना दल को दिया गया है.  घोसी सीट सुभासपा के खाते में गयी है. इसके अलावा निषाद पार्टी के दो नेता बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक केवल दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. उसमें कैसरगंज सीट और रायबरेली सीट शामिल है. संत कबीर नगर सीट से निषाद पार्टी के विधायक प्रवीण निषाद को टिकट दिया गया है. जो संजय निषाद के बेटे और यूपी सरकार में मंत्री भी है. 

UP Congress Candidates List: यूपी को दो अहम सीटों पर अब भी कांग्रेस के प्रत्याशियों का इंतजार, जानें- अब तक कहां-कहां उतारे उम्मीदवार

बीजेपी और उसके सहयोगी दलों द्वारा यूपी की  80 सीटों पर उतारे गए उम्मीदवारों के नाम यहां देखें

1 सहारनपुर राघव लखनपाल2 कैराना प्रदीप कुमार3 मुजफ्फरनगर संजीव बालियान4 बिजनौर चंदन चौहान (RLD)5 नगीना (अ.जा.) ओम कुमार6 मुरादाबाद सर्वेश सिंह (शनिवार, 20 अप्रैल को इनका दिल्ली स्थित एम्स में देहांत हो गया. हालांकि इस सीट पर पहले फेज में मतदान हो चुका है.)7 रामपुर घनश्याम लोधी8 सम्भल परमेश्वर लाल सैनी9 अमरोहा कंवर सिंह तंवर10 मेरठ अरुण गोविल11 बागपत राजकुमार सांगवान (RLD)12 गाजियाबाद अतुल गर्ग13 गौतम बुद्ध नगर महेश शर्मा14 बुलंदशहर (अ.जा) डॉ भोला सिंह15 अलीगढ़ सतीश गौतम16 हाथरस (अ.जा) अनूप वाल्‍मीकि17 मथुरा हेमा मालिनी18 आगरा (अ.जा) एसपी सिंह बघेल19 फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर20 फिरोज़ाबाद विश्वदीप सिंह ठाकुर21 मैनपुरी जयवीर सिंह ठाकुर22 एटा राजवीर सिंह23 बदायूं दुर्विजय सिंह शाक्‍य24 आंवला धर्मेंद्र कश्यप25 बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार26 पीलीभीत जितिन प्रसाद27 शाहजहांपुर अरुण सागर28 खीरी अजय मिश्रा टेनी29 धौरहरा रेखा वर्मा30 सीतापुर राजेश वर्मा31 हरदोई (अ०जा०) जयप्रकाश रावत32 मिश्रिख (अ०जा०) अशोक कुमार रावत33 उन्नाव साक्षी महाराज34 मोहनलालगंज (अ०जा०) कौशल किशोर35 लखनऊ राजनाथ सिंह36 रायबरेली अभी ऐलान नहीं हुआ है.37 अमेठी स्मृति ईरानी38 सुल्तानपुर मेनका गांधी39 प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता40 फर्रूखाबाद मुकेश राजपूत41 इटावा (अ०जा०) रामशंकर कठेरिया42 कन्नौज सुब्रत पाठक43 कानपुर रमेश अवस्‍थी44 अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले45 जालौन (अ०जा०) भानु प्रताप सिंह वर्मा46 झांसी अनुराग शर्मा47 हमीरपुर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल48 बांदा आर.के. सिंह पटेल49 फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति50 कौशाम्बी (अ०जा०) विनोद सोनकर51 फूलपुर प्रवीण पटेल52 प्रयागराज नीरज त्रिपाठी53 बाराबंकी (अ०जा०) राजरानी रावत54 फैजाबाद लल्लू सिंह55 अम्बेडकरनगर रितेश पांडेय56 बहराइच (अ०जा०) डॉ अरविंद गोंड57 कैसरगंज  अभी ऐलान नहीं किया गया है.58 श्रावस्ती साकेत मिश्रा59 गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह60 डुमरियागंज जगदंबिका पाल61 बस्ती हरीश द्विवेदी62 सन्त कबीर नगर  प्रवीण निषाद  (निषाद पार्टी के नेता बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं.)63 महाराजगंज पंकज चौधरी64 गोरखपुर रवि किशन65 कुशीनगर विजय कुमार दुबे66 देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी67 बांसगांव (अ०जा०) कमलेश पासवान68 लालगंज (अ.जा.) नीलम सोनकर69 आज़मगढ़ दिनेश यादव निरहुआ70 घोसी अरविंद राजभर (सुभासपा)71 सलेमपुर रवींद्र कुशवाहा72 बलिया नीरज शेखर73 जौनपुर कृपाशंकर सिंह74 मछलीशहर (अ.जा) बी पी सरोज75 गाजीपुर पारसनाथ राय76 चन्दौली महेंद्र नाथ पांडेय77 वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी78 भदोही विनोद बिंद (निषाद पार्टी के नेता बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं.)79 मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल (अपना दल)80 राबर्ट्सगंज (अ.जा)- अभी ऐलान नहीं किया गया है.