UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में कांगेस इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस शामिल है. वहीं कांग्रेस को यूपी का 80 सीटों में 17 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. बाकि बची 62 सीटों पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ रही है. केवल भदोही लोकसभा सीट टीएमसी को दी गई है. कांग्रेस ने अभी तक 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. रायबरेली और अमेठी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकि है. 

 

उत्तरप्रदेश में कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में केवल 1 ही सीट जीत पाई थी. राज्यसभा में जाने के बाद सोनिया गांधी अब चुनाव नहीं लड़ रही है. अमेठी लोकसभा सीट से 2019 में राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा था. राहुल गांधी के अमेठी सीट से चुनाव लड़ने के उम्मीदवारी का अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है. वहीं वाराणसी सीट से कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है.

 


 

यूपी लोकसभा चुनाव 2024 कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट

 

लोकसभा सीट प्रत्‍याशी का नाम

1 बांसगांव सदल प्रसाद

2 सहारनपुर इमरान मसूद

3 देवरिया अखिलेश प्रताप सिंह

4 इलाहाबाद उज्जवल रेवती रमण सिंह

5 महाराजगंज वीरेंद्र चौधरी

6 वाराणसी अजय राय

7 अमरोहा दानिश अली

8 झांसी प्रदीप जैन आदित्‍य

9 बुलंदशहर शिवराम वाल्‍मीकि

10 मथुरा मुकेश धनगर

11 सीतापुर राकेश राठौर

12 गाजियाबाद डॉली शर्मा

13 बाराबंकी तनुज पुनिया

14 फतेहपुर सीकरी -राम नाथ सिकरवार

15 रायबरेली अभी ऐलान नहीं किया गया है.

16 अमेठी अभी ऐलान नहीं किया गया है.

17 कानपुर आलोक मिश्रा