UP News: यूपी के साथ-साथ भारत के कई प्रदेशों में इस टाइम बुलडोजर (Bulldozer) का क्रेज चल रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बाबा बुलडोजर के नाम से जाने जाते हैं. अक्सर भू-माफिया हो, माफिया या उपद्रवियों पर बाबा का बुलडोजर इनपर कहर बनकर टूट रहा है. लोगों के आशियाने को नेस्तनाबूद कर दिया लेकिन श्रावस्ती (Shravasti) से एक ऐसी खबर आ रही है. जहां पर इस बुलडोजर ने एक घर को आबाद करने का काम किया है. इसी बुलडोजर से बादशाह नाम का एक दूल्हा अपनी दुल्हन को ब्याहने के लिए उसके घर पहुंच गया.


लोगों ने किया स्वागत
पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के आला गांव का है. जहां के रहने वाला बादशाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर से इतना प्रभावित हुआ कि उसने अपनी जिंदगी की शुरुआत बुलडोजर से कर दी. अपनी बारात बुलडोजर से लेकर सलीम के घर पहुंच गये. जहां पर दुल्हन के घरवालों पर बुलडोजर का खौफ जरूर नजर आया, लेकिन उसी बुलडोजर पर जब दूल्हे राजा को देखा तो लोगों ने सुकून की सांस ली. यहां तक कि रास्ते में बुलडोजर से जाती हुई बारात चर्चा का विषय बनी रही. कुछ जगहों पर तो इस बारात का स्वागत भी किया गया और लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे भी लगाए.


क्या बोला दुल्हा
खुद बादशाह का कहना है कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ के से इतना प्रभावित है कि उन्होंने अपनी जिंदगी की शुरुआत बुलडोजर से करनी चाही. अभी तक बुलडोजर लोगों के मकान गिराने और उजाड़ने का काम कर रहा था. लेकिन यह बुलडोजर लोगों के घर को बसाने का काम भी करता है. यह भी एक मिसाल बन गई है. इतना ही नहीं इस बुलडोजर पर बुलडोजर वाले ठुमके भी लगाती हुए बार बालाएं नजर आए. जिस पर लोग पैसे लुटाते हुए नजर आए.


ये भी पढ़ें-


Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ विरोध मामले में अलीगढ़ में चार आरोपियों पर केस दर्ज, अबतक 50 लोग गिरफ्तार


Azamgarh By-Poll: अग्निपथ योजना के विरोध पर CM योगी का बड़ा आरोप, कहा- 'युवाओं को भड़काने का काम कर रहा विपक्ष'