UP News: अलीगढ़ में अग्निपथ योजना के विरोध में टप्पल थाना क्षेत्र में हुए हिंसक बवाल के बाद मामले में चार मुकदमे दर्ज किए हैं. इसमें एक मुकदमा जट्टारी चौकी प्रभारी जितेंद्र की ओर से 66 नामजद और 450 अज्ञात पर दर्ज कराया गया है जिसमें पूरे घटनाक्रम का उल्लेख किया गया है. दूसरा मुकदमा चौकी जट्टारी के हेड कांस्टेबल अवधेश सिंह की ओर से जट्टारी चौकी में घुसकर दफ्तर आवास में तोड़फोड़, दस्तावेज फाड़नेढ़,आग लगाने के आरोप में अज्ञात पर दर्ज कराया गया है. तीसरा मुकदमा जट्टारी चेयरमैन राजपाल सिंह की ओर से है जिसमें हमला करने और गाड़ी में आग लगा देने का आरोप है. चौथा मुकदमा रोडवेज कर्मचारी बाबूराम की ओर से दर्ज करवाया गया है जिसमें हरियाणा व यूपी रोडवेज की बसों में तोड़फोड़ करने का आरोप है.


80 लोगों को लिया गया हिरासत में
पुलिस ने मामले में 80 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया हुआ है. पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और करीब 25 लोगों को धारा 151 के तहत पाबंद किया है.  चौकी प्रभारी जितेंद्र की ओर से दर्ज एफआइआर में धारा 147, 148, 149, 307,332, 353, 341, 427,336, 436, 333, 120 बी, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 , आपराधिक कानून अधिनियम 1932 में मामला दर्ज किया है. इन सब में वह लोग शामिल हैं जिन्होंने सोशल मीडिया के द्वारा भड़काऊ उकसाने वाले मैसेज प्रसारित किए, कुछ तत्व ऐसे भी रहे जिन्होंने उपद्रवियों को भड़काया, वाहनों को क्षतिग्रस्त किया ,वाहनों को जलाया गया, जट्टारी चौकी में राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने बवाल करने वाले आरोपियों के कुछ पोस्टर भी जारी किए हैं और जनता से अपील की है कि वह पोस्टर में दिख रहे लोगों की कोई जानकारी मिले तो पुलिस को उपलब्ध कराएं.


Success Story: मुजफ्फरनगर में देवांश ने 10वीं तो अजय ने 12वीं बोर्ड में किया टॉप, करना चाहते हैं देश की सेवा


नौ कोचिंग सेंटरों के संचालकों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में इलाके के ही 9 कोचिंग सेंटर संचालक जिसमें तिरुपति कोचिंग सेंटर के संचालक राम कुमार सिंह, केशव चौधरी, गुरुकुल कोचिंग सेंटर के संचालक अमित चौधरी, चौधरी कोचिंग सेंटर के संचालक मोहन चौधरी, यंग इंडिया कोचिंग सेंटर के संचालक सुधीर शर्मा, केडी इंस्टीट्यूट के संचालक गौरव चौधरी, समन्वय कोचिंग के संचालक विजय उर्फ मोंटी, जीएस कोचिंग सेंटर के संचालक पुष्पेंद्र सिंह और गुलिया लाइब्रेरी के संचालक केशव चौधरी को भी आरोपी बनाया गया है. इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने लड़कों को टप्पल में बवाल करने के लिए इकट्ठा किया और उकसाया. मामले में इन नौ कोचिंग सेंटरों के संचालकों की भी गिरफ्तारी की गई है.


पुलिस और पीएसी किया गया है तैनात
17 तारीख को हुए बवाल को देखते हुए टप्पल क्षेत्र को 4 जोन और 8 सेक्टर में बांटा गया है. जिसमें मजिस्ट्रेटों के साथ-साथ काफी मात्रा में पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है. पुलिस लगातार इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है. सोशल मीडिया पर साइबर सेल नजर बनाए हुए हैं ताकि जानकारी मिल सके कि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट वायरल तो नहीं की जा रही.


अलीगढ़ एसएसपी ने क्या कहा?
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि टप्पल में जो उपद्रव की सूचना प्राप्त हुई थी उसमें उपलब्ध पुलिस बल द्वारा स्थिति को नियंत्रण में लाया गया और शाम को 4:00 बजे तक स्थिति को सामान्य कर दिया गया था. इस संबंध में चार एफआईआर दर्ज कराई गई है. 2 पुलिस की तरफ से एक रोडवेज की तरफ से और एक जनता के व्यक्ति के द्वारा, इन चार व्यक्तियों के एफआईआर के आधार पर कल ही गिरफ्तारी की गई थी और रात भर में जो गिरफ्तारी की गई थी उसमें 35 लोगों को जेल भेज दिया गया है. अब तक 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है जो उनके विरुद्ध साक्ष्य उपलब्ध है उनको भी देखा जा रहा है. और वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है. पूरे प्रकरण में क्षेत्र में शांति रही पुलिस व पीएसी के जवान है उनके द्वारा फ्लैग मार्च इत्यादि किया गया. निगरानी रखी गई है.  सोशल मीडिया ग्रुप थे उनको भी चेक किया गया. इसमें जो 9 कोचिंग संचालक थे उनको जेल भेजा गया है. इनके द्वारा अराजक तत्वों को वहां पर भड़काया गया और जो लोग थे उनके मध्य इस तरह की घटनाएं करने के लिए उकसाया गया. इसी तरह के सोशल मीडिया के लोग हैं उनको भी चिन्हित किया गया उनको भी गिरफ्तार किया गया है. हमारी टीम गिरफ्तारी की कार्यवाही कर रही है. वहीं क्षेत्र में पूरी शांति बनी हुई है. उसके लिए जो वहां के सभ्रांत लोग हैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर के सहायता भी ले रही है और उचित दिशा-निर्देश जारी कर रही है.


Saharanpur News: सहारनपुर में पांच फर्जी सेना के उम्मीदवार गिरफ्तार, लोगों को आंदोलन के लिए उकसाने का है आरोप