UP By-Elections: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट (Azamgarh By-polls) पर बीजेपी (BJP) प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) के पक्ष में सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजमगढ़ को एक बार फिर अवसर मिला है. इस बार आजमगढ़ की जनता कुछ उगना नहीं चाहिए. डबल इंजन की सरकार के साथ आना चाहिए, जिससे कि विकास को गति मिल सके.


उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी उनकी है और विकास की जिम्मेदारी हमारी. हम आशा करेंगे कि इस बार जनता भ्रमित नहीं होगी और बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ को सांसद चुन करके भेजेगी.


Agnipath Scheme: 'अग्निपथ विरोध के लिए सपा और कांग्रेस जिम्मेदार', स्‍वतंत्र देव सिंह का बड़ा आरोप


सीएम योगी ने की अपील
निरहुआ के लिए वोट की अपील करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ का विकास मेरे ऊपर छोड़ दीजिए बस आप निरहुआ को वोट दे दीजिए. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि 4 दिन बाकी हैं, इन दिनों में घर-घर जाकर वोट देने की अपील करें.


अग्निपथ पर सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष के लोग युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. अग्नीपथ एक अच्छी स्कीम है, जिसके अंतर्गत युवाओं को रोजगार मिलेगा. उसके बाद सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण मिलेगा.


बता दें कि यूपी में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इन दोनों ही सीटों पर 23 जून को वोटिंग होगी. आजमगढ़ से सीट बीजेपी के खिलाफ सपा ने धर्मेंद्र यादव और बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना उम्मीदवार बनाया है. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: अखिलेश यादव बोले- ' सीएम योगी और BJP नेता झूठ से शुरू करते हैं बात, झूठ पर ही खत्म करते हैं'