Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी ने शनिवार को रोड शो किया. मैनपुरी के करहल चौराहे पर समाजवादी पार्टी के रोड शो के दौरान हंगामा हो गया जिसके बाद पुलिस ने सपा के करीब 100 कार्यकर्ताओं के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है. लेकिन अब इस मामले में सपा नेता शिवपाल यादव ने बड़ा दावा कर दिया है.


सपा नेता शिवपाल यादव ने इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए कहा- 'करीब 40 लोगों को इन्होंने उठा लिया है, सरकार का दबाव है. जनता इन्हें वोट नहीं देना चाहती है. आज हमारा अपना डेलिगेशन दिल्ली और लखनऊ में चुनाव आयोग से मिलेगा. बीजेपी यह चुनाव नहीं जीतने वाली है.'


दरअसल, जब रोड शो मैनपुरी के करहल चौराहे पर पहुंचा वहां लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सपा कार्यकर्ता चढ़ गए. सपा कार्यकर्ताओं के हाथों में सपा का झंडा लेकर नारेबाजी करने लगे जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. बताया जाता है कि कार्यकर्ता हाथों में झंडा लेकर प्रतिमा के ऊपर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे, जिस पर भाजपा के कार्यकर्ता भी सामने आ गए और दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी.


Lok Sabha Election 2024: श्री श्री रविशंकर ने वाराणसी दौरे पर की मोदी सरकार की तारीफ, कांग्रेस ने बताया BJP का एजेंट

क्या है आरोप

रोड शो के दौरान हुए हमले की सूचना पर भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. सपा कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं के हाथों में सपा का झंडा, लाल और हर गुब्बारे की लड़ी थी जिसे बांधने की कोशिश की गई साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया.


इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है जिसमें करीब 100 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ 147, 188, 295A, 504 और 171H मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही एक और मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ 295A और 504 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.