Varanasi News: विकसित भारत से जुड़े एक कार्यक्रम के अवसर पर काशी पहुंचे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने बदलते बनारस और उत्तर प्रदेश की व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की. इसी बीच शहर के अलग-अलग शिक्षण संस्थान और धार्मिक स्थल पर श्री श्री रविशंकर पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. 


हालांकि इसी बीच उनके काशी दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने निशाना साधते हुए श्री श्री रवि शंकर को बीजेपी का एजेंट बताया हैं. हालांकि बीजेपी से ज्यादा नजदीकियों का दावा इस बात के आधार पर भी किया जा रहा है क्योंकि वाराणसी में उनके हर कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री भी उनके साथ  मौजूद रहें.


बीजेपी एजेंट की तरह काम कर रहे हैं श्री श्री रविशंकर : अजय राय
कांग्रेस पार्टी ने श्री श्री रविशंकर पर निशाना साधा है. अजय राय ने सीधे तौर पर कहा है कि - काशी देश की सांस्कृतिक धरोहर है, यहां सभी का स्वागत है लेकिन वह बीजेपी एजेंट की तरह कार्य कर रहे हैं. इससे पहले भी चुनावी दौर के ठीक पहले वह काशी पहुंचे हैं.  आज जमीनी मुद्दों के आधार पर हम चुनाव लड़ रहे हैं. बनारस में किए गए बदलाव के दावे पूरी तरह बेबुनियाद है. आज भी शहर जाम से त्रस्त है, जनता महंगाई बेरोजगारी से कराह रही है. लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है. वैसे इस बार निश्चित है कि काशी और देश की जनता ने ठान लिया है कि इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन देकर देश में परिवर्तन लाया जाएगा.


काशी के दौरे पर पहुंचे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री  रविशंकर ने अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन करने के साथ साथ काशी हिंदू विश्वविद्यालय और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थान भी पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बदलते काशी की जमकर तारीफ की. कहा की - 10 साल पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि काशी में इतना बदलाव हो जाएगा. इसके अलावा प्रदेश सरकार की भी तारीफ करते हुए कहा कि - यूपी में क्राइम कम हुआ है, पहले लोग डरते थे लेकिन अब नहीं डरते. मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि देश ने बेहद कम समय में बहुत तरक्की किया है. इसके अलावा उन्होंने लोगों से मतदान करने की भी ठोस अपील की.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज में 7 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज, देखें लिस्ट