Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के गढ़ इटावा में एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी अयोध्या में एक रोड शो करेंगे. पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने प्रतिक्रिया दी है. 


आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, 'प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ये प्रथम बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं. साथ-साथ चुनाव का भी माहौल है. इस दौरान वे रोड शो करेंगे और राम लला के दर्शन करेंगे. राम लला की कृपा बनी रहे और जिस उद्देश्य से वे यहां आ रहे हैं उसकी पूर्ति हो. सबसे प्रथम वे दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद रोड शो करेंगे. मुख्य द्वार से लेकर गर्भ गृह तक सजावट की गई है.' 



Lok Sabha Election 2024: चुनाव के बीच आकाश आनंद की सभी रैलियां रद्द, अब केवल मायावती करेंगी प्रचार, जानिए वजह


सपा के गढ़ों पर भी निशाना
गौरतलब है कि बीजेपी ने राज्य के मुख्य विपक्षी दल के गढ़ों को निशाना बनाने की योजना बनाई है, खासकर उन गढ़ों को जहां से सपा के प्रथम परिवार के सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा नेताओं ने अपनी लगभग सभी रैलियों में यह मुद्दा उठाया है कि कैसे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार के पांच सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.


इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के गढ़, मैनपुरी में दो रैलियां और एक रोड शो किया है. प्रधानमंत्री मोदी रविवार दोपहर को इटावा के बाद सीतापुर में भी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद, वह राम मंदिर में पूजा करने के लिए अयोध्या जाएंगे और फिर यहां एक रोड शो करेंगे.


बता दें कि बीते 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इस प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी फिर से एक बार अपने चुनावी दौरे पर अयोध्या जा रहे हैं. बीजेपी ने यहां मौजूदा सांसद लल्लू सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि सपा ने अवधेश प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है.