UP Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से मुख्तार अंसारी की मौत के बारे में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों और विदेश में कुछ लोगों की हत्या में भारत की संलिप्तता के निराधार दावों को लेकर उनके खिलाफ ‘‘तत्काल कार्रवाई’’ करने का अनुरोध किया.


BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, संजय मयूख और ओम पाठक सहित पार्टी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने यादव के खिलाफ निर्वाचन आयोग में एक शिकायत दर्ज करायी और उन पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.


अरुण सिंह ने क्या कहा?
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा कि यादव दावा कर रहे हैं कि अंसारी की ‘‘जेल में जहर देने’’ से मौत हुई.उन्होंने कहा, ‘‘वह बिना किसी सबूत के ऐसे बयान दे रहे हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की आसन्न हार को भांपने के बाद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.’’ BJP नेता ने अन्य देशों में कुछ लोगों की हत्या में भारत की संलिप्तता के बारे में निराधार आरोप लगाकर देश का ‘‘अपमान’’ करने के लिए भी यादव की आलोचना की.


UP Lok Sabha Election 2024: 10 साल में पहली बार पीलीभीत पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का यूं हुआ स्वागत, 'नाराज' नेताओं ने भी भरी हुंकार


मुख्तार के घर गए थे अखिलेश
बता दें समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात करने के लिए रविवार को गाजीपुर पहुंचे और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अंसारी की मौत का सच सामने आएगा तथा परिवार को न्याय मिलेगा.


पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने के बाद सपा अध्यक्ष ने कहा था, ‘यह चौंकाने वाली बात है कि मुख्तार अंसारी ने खुद यह आशंका जताई कि उसे (जेल में) जहर दिया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा.’ अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत सरकार पर दूसरे देश में लोगों को मरवाने का आरोप लगता है.उन्होंने कहा, ‘क्या विकसित भारत की यही परिभाषा होगी कि हम दूसरे देश में जाकर हत्या कर देंगे?’