UP Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीलीभीत में चुनावी जनसभा करने पहुंचे. 10 साल के कार्यकाल में यह पहला मौका है जब पीएम मोदी यहां पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उनका स्वागत किया. भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने कहा कि मोदी के नाम की दुनिया में धूम है. हम सभी उनके 'विकसित भारत' के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं.

इस दौरान उन नेताओं ने भी हुंकार भरी जो चुनावी समर में नाराज बताए जा रहे थे या अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे.  इसमें सबसे पहला नाम है बीएल वर्मा का. जब चुनाव की घड़ी नजदीक आई और प्रत्याशियों का ऐलान नहीं हुआ था उससे पहले ही वर्मा के बारे में दावा किया जा रहा था कि वह पीलीभीत सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. हालांकि उन्हें जब टिकट नहीं मिला तब दावा किया जाने लगा कि वह निर्दलीय चुनाव नहीं लडे़ंगे.

जितिन प्रसाद हैं बीजेपी कैंडिडेटहालांकि बीजेपी ने उन्हें मनाया और मंगलवार को वह पीएम के मंच पर भी नजर आए.  बीएल वर्मा ने जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने प्रधानमंंत्री के अबकी बार 400 पार नारे का समर्थन किया. 

Lok Sabha Election 2024: टिकट कटने के बाद पीएम मोदी के साथ मंच पर नजर आएं BJP सांसद, गुफ्तगू करते तस्वीर वायरल

दूसरा नाम है संतोष गंगवार का. बरेली सांसद संतोष गंगवार भी पीएम के मंच पर नजर आए. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत भी की जिसकी तस्वीर अब वायरल है. संतोष के बारे में भी दावा किया जा रहा था कि वह छत्रपाल गंगवार को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज हैं. हालांकि गंगवार ने  मंच से भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन की अपील की लेकिन उन्होंने किसी भी प्रत्याशी का नाम नहीं लिया. बता दें बीजेपी ने पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को चुना है.