रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक मां ने अपने 6 साल के बेटे की पहले हत्या कर दी बाद में खुद भी फंदे में लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जाच में जुट गई है. वहीं बेटे और महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.


दरअसल, मामला कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा कालोनी का है जहां गृह क्लेश के चलते एक महिला ने पहले अपने 6 साल के बेटे की हत्या कर दी. फिर बाद में खुद भी फांसी के फंदे में लटक गई. सुबह जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जनाकारी लेकर शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया.


रोशनदान में फंदा लगाकर लटकी महिला


पुलिस के मुताबिक मेवा राम निवासी शिवनगर, सिलाई का काम करता हैं. तीन दिन पहले उसकी पत्नी काजल अपना 6 वर्षीय बेटे कुलदीप उर्फ गुड्डू को लेकर खेड़ा कालोनी में चचिया ससुर के घर चली गई थी. बुधवार रात को सभी ने खाना खाया और सोने चले गए. बताया जा रहा है कि देर रात काजल ने पहले अपने 6 साल के बेटे कुलदीप का तकिया से मुंह दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने कमरे के रोशनदान में फंदा लगाया और लटक गई.


शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया


सुबह चचिया ससुर और अन्य परिजनों ने काजल को लटका देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई. यही नहीं मासूम कुलदीप भी मरा मिला. शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे ओर जानकारियां ली. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि बेटे की गला घोंटकर हत्या के बाद महिला ने खुद आत्महत्या की है. मामले की जांच की जा रही है साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें.


यह भी पढ़ें:
NHRC ने 'फर्जी मुठभेड़ों' के मामले पर असम के डीजीपी से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट, 4 सप्ताह का दिया समय


IN PICS: असम के मुख्यमंत्री की अनोखी पहल, गैंडों के 2479 सींग को जलाया गया, जानें वजह