Kanpur Guard Suicide Attempt: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में आज एक गार्ड (Guard) ने पुलिस (Police) की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश की. उसने अपने दोनों हाथों की नस काटकर दीवार में खून पर सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) लिख डाला. दरअसल, कानपुर के गोविंद नगर (Govind Nagar) थाना क्षेत्र में बीती 17 सितंबर को डकैतों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने शिवम एनक्लेव अपार्टमेंट (Shivam Enclave Apartment) में एक गार्ड और बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर डकैती (Robbery) की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. इस मामले में लगातार पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर आज गार्ड ने खुद को अपार्टमेंट में बने बाथरूम में बंद कर लिया और हाथ की नस काट ली. इसके बाद गार्ड ने बाथरूम की दीवार पर खून से ही सत्यमेव जयते लिख दिया और बेहोश हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया. जिसके बाद के सूचना पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया. यहां गार्ड का इलाज किया जा रहा है. 


वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश 
मामला गोविंद नगर के टी ब्लॉक शिवम एन्क्लेव अपार्टमेंट का है जहां रहने वाली बुजुर्ग महिला ने पुलिस को अपने घर में डकैती की सूचना दी थी. बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया था कि उसे और गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. गार्ड ने पुलिस को बताया था कि अपार्टमेंट में चार-पांच बदमाश देर रात घुसे थे और असलहे के दम पर रस्सी से बांधकर बंधक बना दिया गया था. बाद में बदमाश अपार्टमेंट में रहने वाली आशा नाम की महिला के घर में घुसे और उनकी पिटाई के बाद बंधक बना लिया. घर में रखे लाखों रुपये के जेवर और कैश लेकर डकैत भाग गए थे. 


पुलिस ने जारी किया स्केच 
पड़ताल के क्रम में कानपुर पुलिस शहर के कई चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी का स्केच भी जारी किया है और पहचान करने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. वहीं, पुलिस अपार्टमेंट में तैनात गार्ड वीरेंद्र वर्मा से भी लगातार पूछताछ कर रही थी. कहा जा रहा है कि पुलिस पूछताछ से परेशान होकर गार्ड अपार्टमेंट के बाथरूम में गया और अपने हाथ की नस काट ली और बाथरूम की दीवार पर सत्यमेव जयते लिख दिया.


लोगों ने पुलिस को दी सूचना
हाथ की नस काटने के बाद गार्ड बेसुध होकर वहीं गिर गया. जब अपार्टमेंट के लोगो ने उसे खून से लथपथ देखा तो पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने गार्ड को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डीसीपी साउथ रवीना त्यागी की मानें तो इस घटना में गार्ड से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि गार्ड ने सामाजिक दबाव से परेशान होकर हाथ की नस काटी है. वहीं, मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.  



ये भी पढ़ें:


Loot in Train: एक रुपये के जुगाड़ से बदमाशों ने ट्रेनों में की लूटपाट, रेल की पटरी पर करते थे ये काम 


UP Political News: अखिलेश यादव का सबसे बड़ा तंज, बोले- बिना पानी का शौचालय बनाना इस सरकार का है प्रिय काम