RLD on Rajya Sabha Elections 2024: राज्यसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने तस्वीर साफ कर दी है. रालोद मुखिया जयंत चौधरी के 9 विधायक बीजेपी को वोट करेंगे. रालोद नेता जयंत चौधरी ने अपने विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और विधायकों को निर्देश दिए हैं कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट करें. इन विधायकों को मूल मंत्र भी दिया गया कि किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है और कैसे पार्टी का जनाधार और बढ़ाना है.


रालोद मुखिया और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने मथुरा आवास पर अपने विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें तस्वीर साफ कर दी गई कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को वोट करना है. इस बैठक में विधायकों से ये भी कहा गया कि सभी को साथ मिलकर चलना है और सभी जाति सभी धर्मों के लोगों को जोड़कर आगे बढ़ना है. जयंत चौधरी ने कहा कि भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की विचारधारा के साथ ही आगे बढ़ेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि खेती और किसानी ही हमारा धर्म है और किसानों के मुद्दे प्राथमिकता पर रहेंगे, उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का हल धैर्य से ही मिलेगा.


मथुरा की बैठक में रालोद के 10 विधायक बुलाए गए 


मथुरा में जयंत चौधरी के साथ हुई रालोद विधायकों की बैठक पर सभी के नजरें टिकी हुई थीं. इस बैठक में रालोद के 10 विधायक पहुंचे थे, 9 विधायक यूपी और एक विधायक राजस्थान की भरतपुर सीट से. जिन विधायकों के साथ जयंत ने राज्यसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया उनमें बागपत की छपरौली विधानसभा सीट से विधायक अजय कुमार, शामली से प्रसन्न चौधरी, थानाभवन से अशरफ अली, पुरकाजी से अनिल कुमार, बुढ़ाना से राजपाल बालियान, मीरापुर से चंदन चौहान, खतौली से मदन भैया, हाथरस की सादाबाद से प्रदीप चौधरी, मेरठ सिवालखास से हाजी गुलाम मोहम्मद शामिल थे. इसके साथ ही राजस्थान की भरतपुर विधानसभा सीट से विधायक सुभाष गर्ग भी पहुंचे. यूपी के 9 विधायकों को कह दिया गया है कि एकजुटता से राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट करना है.


तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी- जयंत चौधरी


रालोद मुखिया जयंत चौधरी से उनके विधायकों ने कई सवाल किए, जिस पर जयंत चौधरी ने साफ  कर दिया कि पहले राज्यसभा चुनाव में वोट कीजिए बाकी बातें बाद में करेंगे. हमें कोई शर्त नहीं रखनी है, बस राज्यसभा चुनाव में वोट करनी है. तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी कहीं कोई दिक्कत नहीं है. फिलहाल हमें राजसभा चुनाव में समर्थन करना है पूरा फोकस फिलहाल इसी पर रखिए.


UP Politics: 'दो लड़कों की जोड़ी 2017 में भी आई थी...', राहुल-अखिलेश को लेकर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का तंज