Sadhvi Niranjan Jyoti on SP Congress Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में समाजावदी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन फाइनल हो गया है. इस गठबंधन के एलान के बाद पहली बार सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक साथ मंच पर दिखे. आगरा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याया यात्रा में अखिलेश यादव पहुंचे, जिसके बाद लोग कहने लगे कि यूपी के दो लड़के फिर से साथ आ गए हैं. वहीं इसे लेकर अब केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने तंज कसा है. बीजेपी नेता ने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी साल 2017 में भी आई थी कुछ नहीं कर पाए, इस बार भी यह दोनों लड़के कुछ नहीं कर पाएंगे.


केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव के गठबंधन पर कहा कि दो लड़कों की जोड़ी जो 50 साल के ऊपर हो गए हैं. यह साल 2017 में भी आए थे लेकिन जनता BJP को जीत दिलाएगी. बता दें कि साल 2017 के विधनसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था, जिसमें सपा ने 311 और कांग्रेस ने 114 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि इस चुनाव में सपा को 47 और कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिल पाई थी. 


उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज रविवार (25 फरवरी) को केंदीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्राट्रक्चर मिशन में पहुंच शिलान्यास किया. वहीं साध्वी ने कहा कि जिले में बना मेडिकल कॉलेज पूरे प्रदेश से बड़ा है. वहीं उन्होंने पेपर लीक मामले में कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देती हैं कि उन्होंने तत्काल मामले को संज्ञान लेकर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. जबकि पूर्व की सरकार में पेपर लीक हुआ था तो दोबारा परीक्षा नहीं देने दिया गया.


इसके साथ ही उन्होंने बसपा सांसद के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि राज्यसभा की 19 सीट उनके खाते में आ रही हैं. क्योंकि बीजेपी का काम बोलता है. पूर्व की सरकार पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 10 साल पहले लूट मची थी, जिसमें अखिलेश यादव भी शामिल थे. बेचारे क्या करे जेब खाली हो रही लेकिन बीजेपी सरकार में जनता के काम हो रहे हैं. 


UP News: कौशांबी की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद 7 लोगों की मौत, आस-पास के घरों में पड़ी दरारें