Prayagraj Mahant Narendra Giri Death: महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध मौत मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आरोपियों आनंद गिरि (Anand Giri), आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी (Sandeep Tiwari) की न्यायिक हिरासत बढ़ गई है. सीजेएम हरेंद्र नाथ की कोर्ट ने 12 नवंबर तक आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई है. सीजेएम कोर्ट में आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई थी.


जेल में बंद हैं आरोपी 
तीनों आरोपियों आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी पर महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) को आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाने का आरोप है. फिलहाल, सभी आरोपी नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) में बंद हैं. इस बीच सीबीआई (CBI) ने भी अब तक की विवेचना की प्रगति रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की है.


दीपावली के बाद सुनवाई की उम्मीद 
12 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी. मुख्य आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई नहीं हो सकी. अब दीपावली के बाद वाले हफ्ते में सुनवाई होने की उम्मीद है.  


संदिग्ध हालात में हुई थी मौत
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि बाघंबरी मठ स्थित अपने कमरे में मृत पाए गए थे. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि गिरि की मौत फांसी के कारण दम घुटने से हुई थी. पुलिस ने महंत के कमरे से कथित सुसाइड नोट भी बरामद किया था. महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तीन लोगों आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को यूपी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सीबीआई पता लगाएगी कि महंत की मौत हत्या है या आत्महत्या.



ये भी पढ़ें: 


UP Election 2022: गोरखपुर क्षेत्र की 50 से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य, सीएम योगी ने नोताओं को दिया गुरुमंत्र


उत्तराखंड में अमित शाह ने किया चुनावी अभियान का आगाज, बोले- देवभूमि का विकास नहीं कर सकती कांग्रेस