Gorakhpur Politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradeh) में 2022 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की सरगर्मियां बढ़ रही हैं. एक ओर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपनी दादी स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर 8 प्रतिज्ञा लेने कल गोरखपुर (Gorakhpur) आ रही हैं. तो वहीं, शनिवार को भाजपा गोरखपुर क्षेत्र की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के कई दिग्गज नेता गोरखपुर पहुंचे हैं. गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र देने पहुंचे हैं. गोरखपुर क्षेत्र की 62 विधानसभा सीटों में से 50 पर इस बार जीत के लक्ष्य को भेदने की तैयारी है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) ने 44 सीटों पर जीत का परचम लहराया था.


पदाधिकारियों को दिया जाएगा जीत का लक्ष्य 
गोरखपुर के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष और प्रभारी की बैठक आयोजित की गई है. 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले होने वाली पूर्वी यूपी की इस बड़ी बैठक में पन्ना प्रमुखों से लेकर बूथ कार्यकर्ताओं तक की जिम्मेदारियों को तय किया जाएगा. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पदाधिकारियों को जीत का लक्ष्य देंगे.


उत्तराखंड में अमित शाह ने किया चुनावी अभियान का आगाज, बोले- देवभूमि का विकास नहीं कर सकती कांग्रेस


सदस्यता अभियान की होगी शुरुआत
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धमेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ में जैसे अमित भाई शाह ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी. उसी तरह गोरखपुर क्षेत्र संगठन के 12 जिलों के 286 मंडल के अध्यक्ष और प्रभारी के साथ 62 विधानसभा के प्रभारी यहां पर आए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का आगमन होगा. इसके साथ ही आज गोरखपुर क्षेत्र में सदस्यता अभियान की शुरुआत भी होगी. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि भी आज की बैठक से तैयार होगी.


हारी हुई सीटों पर है नजर 
डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में 62 में 44 सीटों पर 2 सहयोगी दलों के आधार पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. 16 विधानसभा क्षेत्रों में हम नहीं जीत सके थे. ऐसे में जहां हमारे विधायक नहीं है. वहां भी सीएम योगी आदित्यनाथ जा रहे हैं. रामकोला और तमकुहीराज में जिस तरह से उनकी सभाओं में भीड़ हुई थी उसे देखकर समीकरण बदलते हुए नजर आ रहे हैं. सीएम की सभाओं में लाखों की भीड़ उमड़कर आई थी. डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा गोरखपुर क्षेत्र में 50 से अधिक सीटों पर अपना परचम लहराएगी. 



ये भी पढ़ें: 


UP Election: अखिलेश यादव का बड़ा हमला, बोले- चुनाव के बाद भाजपा परिवार भागता परिवार दिखाई देगा