Pilibhit Food Poisoning News: पीलीभीत की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव राहुल नगर चंदिया हजारा निवासी सीमा पुत्री मनीराज की शादी देहरादून निवासी सोनू के साथ हुई थी. बताया  जा रहा कि सीमा पत्नी सोनू अपने पुत्र रोहन व विवेक और पुत्री संध्या के साथ मायके में आई हुई थी. गुरुवार की शाम नूडल्स और चावल सभी लोगों ने खाए थे. जिससे सीमा व उसके पुत्र विवेक,रोहन व पुत्री संध्या और बहन संजू व भाभी संजना ने भी नूडल्स चावल खाए थे. कुछ देर बाद से सबकी उल्टी होने लगी, धीरे धीरे सभी की हालत बिगड़ने लगी. 


शुक्रवार को सभी को निजी क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. शुक्रवार की देररात  हालत ज्यादा बिगड़ने पर रोहन की मौत हो गई,मौत के बाद से  घर में कोहराम मच गया. बाकी सभी को  शनिवार को 108 एबुलेंस से उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया था,जहां डॉक्टर एक और कि हालत की गम्भीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया,बाकी सब का इलाज सीएचसी पर ही चल रहा है.


फूड इंस्पेक्टर ने लिया नूडल्स का सैम्पल
इस घटना के बाद फ़ूड इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ घटना वाले घर पर पहुंच गए. लेकिन घर वालो ने नूडल्स का रैपर उसी दिन चूल्हे में जला दिया था. उसके बाद पुलिस प्रशासन को लेकर फूड इंस्पेक्टर सतीश उस दुकान पर पहुंचे, जहां से नूडल्स खरीदा गया था. मौके पर जो भी नूडल्स के पैकेट मिले उसका फूड इंस्पेक्टर ने उनका सैम्पल लिया.


क्या बोले फूड इंस्पेक्टर सतीश कुमार
 सतीश कुमार फूड इंस्पेक्टर पुरनपुर पीलीभीत में बताया की एक परिवार ने नूडल्स खाए थे. उसके बाद से पूरा परिवार बीमार पड़ गया. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई है और 5 लोग अभी भी बीमार है. घरवालों ने नूडल्स का पैकेट जला दिया है. इसलिए हमने जहां से नूडल्स खरीदा गया था और दुकान पर आकर मौके पर मिले सभी नूडल्स के सैंपल ले लिए और अभी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Rarebareli में बोले राहुल गांधी- हजारों लोगों की लिस्ट बनेगी और फिर खटा-खट,खटा-खट