Rahul Gandhi In Raebareli: रायबरेली में नामांकन के बाद राहुल गांधी पहली बार पहुंचे. इस दौरान एक जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी ने वादा किया कि अगर INDIA अलायंस की सरकार बनी तो जुलाई से हर महीने से महिलाओं के बैंक अकाउंट में 8500 रुपये जाएंगे.  राहुल ने कहा कि सरकार बनी तो खटा-खट-खटा-खट पैसे ट्रांसफर होंगे.


राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बनेगी और उसके बाद लोगों की लिस्ट बनेगी. जो लोग यहां हैं उनमें से भी हजारों लोग शामिल होंगे और उनके खाते में जुलाई से खटा-खट, खटा खट, पैसा जाएगा. 


राहुल ने कहा कि आप सोचो एक जुलाई के गरीब लोग अपना बैंक अकाउंट देखेंगे 8,000 पांच सौ रूपये दिखने फिर अगस्त में खटा खट पैसे आएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैं माँ(सोनिया गांधी) के साथ बैठा था. मैंने माँ से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी. मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं.


नामांकन के बाद पहली बार रायबरेली आने से पहले राहुल गांधी ने किया ये खास काम, वीडियो वायरल


रायबरेली से 100 साल पुराना रिश्ता- राहुल 
राहुल ने कहा कि हमारा रायबरेली से 100 साल पुराना रिश्ता है. कुछ दिन पहले जब मैं अपनी मां के साथ बैठा था तो मैंने उनसे कहा था कि मैंने एक वीडियो में कहा था कि मेरी दो मां हैं- सोनिया जी और इंदिरा जी. मेरी मां को यह पसंद नहीं था, लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि मां ही होती है जो बच्चे को रास्ता दिखाती है और उसकी रक्षा भी करती है. मेरी मां और इंदिरा जी दोनों ने मेरे लिए ऐसा किया.' यह मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि है.' यही कारण है कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं.'


कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे देश के इतिहास में पहली बार, बीजेपी-आरएसएस के लोग हमारे संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं. उनके नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि वे सत्ता में आए तो वे संविधान बदल देंगे.'