Jaunpur Murder: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना शाहगंज कोतवारी के अंतर्गत इमरानगंज बाजार की है, जहां एक न्यूज पोर्टल में काम करने वाले पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोलीमार कर हत्या कर दी गई, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. 


पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव जौनपुर के ही सबरहद गांव के रहने वाले थे और एक न्यूज पोर्टल में काम किया करते थे. वो ज्यादातर क्षेत्र में गो तस्करों और माफियाओं के खिलाफ खबरें लिखते थे, जिसे लेकर माफियाओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रही थी. आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या के पीछे ये एक बड़ी वजह हो सकती हैं. 


सरेआम पत्रकार की गोली मारकर हत्या
पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को शाहगंज कोतवाली अंतर्गत इमरानगंज बाजार में गोली मारी गई, जिसके बाद पूरा इलाके में हड़कंप मच गया. गोली की आवाज सुनकर चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. हत्या की सही वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. 


स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और छानबीन की. पत्रकार के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लोगों से बातचीत की जा रही है कि किसी ने हमलावरों को देखा या नहीं. पुलिस की ओर से अभी तक इस लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 


हमलावर कौन थे और उन्होंने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है. एक पत्रकार की सरेआम हुई इस हत्या से प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.  


'इनकी हिम्मत है हमारे शेर के आगे खड़े हो सकें..', पीएम मोदी-राहुल गांधी की सीधी बहस पर बोले साक्षी महाराज