Pankaj Singh Gorakhpur Visit: भाजपा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी, नोएडा के विधायक पंकज सिंह और भाजयुमो प्रदेश सह प्रभारी सुभाष यदुवंश भाजयुमो के 'आजादी का अमृत महोत्‍सव' कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अति‍थि गोरखपुर पहुंचे. कार्यक्रम में पहुंचते ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उनका पूरी गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया. इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि भारत माता की जय बोलने में शर्म करने और राष्‍ट्रगान की लाइन भूल जाने वाले राष्‍ट्रवादियों का सामना कैसे करेंगे. उन्‍होंने अफगानिस्‍तान में भारतीयों के फंसे होने के सवाल पर कहा कि इसमें विदेश मंत्रालय और केन्‍द्र सरकार ने नजर बनाई है. जो उचित कदम होगा, वो सरकार उठाएगी.


किसानों में कोई नाराजगी नहीं
गोरखपुर क्‍लब में भाजयुमो की ओर से आयोजित 'आजादी का अमृत महोत्‍सव' कार्यक्रम में मंगलवार को बतौर मुख्‍य अतिथ‍ि पहुंचे. सपा के सदन से लेकर सड़क तक हंगामे को लेकर भाजयुमो प्रदेश प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि उन्‍हें मुंह छुपाने के लिए हंगामा करने की जरूरत है. जिन लोगों को भारत माता की जय बोलने में शर्म आती है. जो देश का राष्‍ट्रगान गाने में लाइन भूल जाते हों और उसके बाद एक-दूसरे की शक्‍ल देखते हों. ऐसे लोग सदन में आकर राष्‍ट्रवादियों का सामना कैसे कर सकते हैं. किसानों की नाराजगी के सवाल का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि वो पश्चिम का कल दौरा करके आए हैं. किसानों में कोई नाराजगी नहीं है. जहां पर भी कन्‍फ्यूजन है, वो कन्‍फ्यूजन समाप्‍त होना चाहिए.


बातचीत से ही रास्‍ता निकलेगा
पंकज सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से लगातार निमंत्रण भी किसानों को है. सरकार बातचीत के लिए तैयार है. वे उम्‍मीद करते हैं कि बातचीत के माध्‍यम से सकारात्‍मक हल निकलेगा. सरकार खुद ही लगातार बात कर रही है. निमंत्रण भी उन्‍हें कई बार दिया गया है. बातचीत से ही आने वाले समय में सकारात्‍मक रास्‍ता निकलेगा. ब्राह्मणों की नाराजगी पर हुए सवाल का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि हम सभी लोग भारतीय होकर राष्‍ट्रवाद की बात करते है.


हम राष्‍ट्रवाद की बात करते हैं
पंकज सिंह ने कहा कि हम सभी का धर्म भारतीय है और हम राष्‍ट्रवाद की ही बात करते हैं. हम भारत माता की जय बोलते हुए आगे बढ़ने वाले हैं. जिन लोगों ने जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटा है, इसके बारे में तो वो लोग ही जवाब दे सकते हैं. हम सभी वर्ग को साथ लेकर चलने वाले और भारत माता की जय बोलने वाले सपूतों को साथ लेकर चलते हैं. अफगानिस्‍तान में भारतीयों के फंसे होने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि इसमें विदेश मंत्रालय और केन्‍द्र सरकार ने नजर बनाई है. जो उचित कदम होगा, वो सरकार उठाएगी.


चुनाव के लिए तैयार हैं 
पंकज सिंह ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर 2017 से ही तैयार हैं. उन्‍होंने कहा कि पार्टी जिस दिन एक चुनाव समाप्‍त होता है, दूसरे के लिए तैयार रहती है. कार्यकर्ता और संगठनात्‍मक स्‍तर पर भी उसे मजबूत और तैयार करने के लिए प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है. आज चुनाव नजदीक आ गए हैं, तो उसके लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं. पंकज सिंह ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी, इसके लिए नौजवान पूरी तरह से तैयार हैं. इतना तो तय है कि भाजपा पिछली बार से अधिक सीटों पर चुनाव जीतेगी.



ये भी पढ़ें: 


कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की 'अनुशासनहीनता' देख भाग खड़े हुए स्वतंत्र देव सिंह !


Uttarakhand Election 2022: AAP ने कर्नल अजय कोठियाल को बनाया सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया एलान