President Visit Ayodhya: राष्ट्रपति के अयोध्या दौरे के पहले अयोध्या की तैयारियां चाक-चौबंद कर ली गई हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को स्पेशल ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे और दर्शन पूजन करेंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश में रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन भी अयोध्या से करेंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महामहिम राष्ट्रपति के साथ मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति अयोध्या स्पेशल ट्रेन से पहुंचेंगे. रेलवे महकमा और स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन को लेकर 1 घंटे से ज्यादा बंद कमरे में जिलाधिकारी, अयोध्या आईजी जोन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की है.


मीडिया के सवालों से बचते नजर आए रेलवे महाप्रबंधक 


अयोध्या पहुंचे नागौर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने इसे बस रेलवे स्टेशन का सामान्य निरीक्षण बताया है. हालांकि मामले पर मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल और उन्होंने महज रेलवे स्टेशन के निरीक्षण की बात कही है. आज सुबह 8 बजे स्पेशल ट्रेन से नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल अयोध्या पहुंचे और उन्होंने हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि दर्शन पूजन किया है साथ ही रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक की है.


नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि, अयोध्या रेलवे स्टेशन का दौरा किया है और ट्रैफिक हैंडलिंग और पर्याप्त जगह के लिए निरीक्षण किया गया है. नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि, राष्ट्रपति के दौरे को लेकर राष्ट्रपति भवन ही जानकारी आप लोगों को देगा. हम सामान्य रेलवे बोर्ड के तरफ से जो तैयारियां करते हैं उसके लिहाज से समीक्षा की है. स्टेशन डेवलपमेंट का कार्य चल रहा है और उसका प्रथम फेस पर काम हो रहा है और तय समय सीमा दिसंबर तक कार्य पूरा करने की संभावना है.


रेलवे लाइन का दोहरीकरण


राम मंदिर निर्माण के बाद बनने वाली यात्रियों की संख्या को लेकर नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि, सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर भी हम लोग प्रयासरत में हैं और लगातार प्रदेश सरकार के टच में हैं, जिससे की रास्ते हैंडलिंग कैपेसिटी बढ़ाई जा सके. 


साथ ही अयोध्या रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम भी तेजी के साथ किया जा रहा है. नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक का दावा है कि, रेलवे लाइन के दोहरीकरण पूरा होने के बाद ज्यादा कैपसिटी से गाड़ियां अयोध्या आएंगी, जिससे कि हम अयोध्या को बेहतर सर्विस प्रदान कर सकेंगे. रेलवे मार्ग से राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन को लेकर हम लोगों ने तैयारियों का जायजा लिया है, लोकल प्रशासन के साथ उसको फाइनल किया जाएगा.