Swatantra Dev Singh in Kanpur: भारतीय जनता पार्टी की युवा विंग द्वारा आज कानपुर के आकर्षण गेस्ट हाउस में अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी इस मौके पर मौजूद रहे. लेकिन सबसे ज्यादा अनुशासन का पालन करने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की बेहद फजीहत कराने वाली तस्वीर सामने आई है.


मौका था आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर अमृत महोत्सव मनाने का. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा कर रख दी. मंच पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह लगातार कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते रहे कि वह मंच पर मौजूद हैं और सभी कार्यकर्ताओं को देख रहे हैं जो अनुशासनहीनता कर रहे हैं. बावजूद इसके बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं हुआ. अनुशासन हीनता की हद ये रही कि कार्यकर्ता मंच से संबोधित कर रहे प्रदेश अध्यक्ष की बात भी सुनने को तैयार नहीं दिखे.


स्वतंत्र देव सिंह कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों से बातचीत नहीं कर पाए


मंच से स्वतंत्र देव सिंह शहीदों और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के बारे में बातचीत करते रहे. हौसलाअफजाई के लिए ये भी कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं में अनुशाशन कूट कूट कर भरा हुआ है. लेकिन कार्यकर्ता इन सब बातों को अनसुना करते गए. 


दरअसल, कार्यकर्ताओं में होड़ मची थी कि कैसे वह प्रदेश अध्यक्ष को अपना चेहरा दिखाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा लें. आलम यह रहा कि स्वतंत्र देव सिंह को मीडिया से बातचीत करने की भी मोहलत नहीं दी गई. भीड़ धक्कामुकी का आलम ये हुआ कि चाहते हुए भी स्वतंत्र देव सिंह कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों से बातचीत नहीं कर पाए. जैसे तैसे स्वतंत्र देव सिंह अराजक हो चुके कार्यकर्ताओं के बीच से चले गए. वो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच से अपनी गाड़ी तक पहुंचे और बिना देर किए वहां से रवाना हो गए.


यह भी पढ़ें-


Uttarakhand News: बंगाली समाज को अब कोई नहीं कहेगा पूर्व पाकिस्तानी, धामी सरकार ने दी बड़ी राहत


हरिगढ़ के नाम से जाना जाएगा तालों का शहर अलीगढ़? जिला पंचायत बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी