Pilibhit News: नेपाली हाथियों का झुंड पीलीभीत शहर से सटे गांव बनकटी पहुंच चुका है. ये झुंड एक सप्ताह से पीलीभीत शहर के आस पास के क्षेत्रों में देखा जा रहा है. जिससे लोगों में दहशत है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने हाथियों की निगरानी के लिए 4 टीमों को लगाया है. वापस भेजने का प्रयास किया जा रहा है. चार दिन पूर्व नेपाल की शुक्ला घंटा सेंचुरी से हाथियों का एक झुंड पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आ गया था, उसके बाद से टाइगर रिजर्व के वन कर्मियों ने इन हाथियों के झुंड को खदेड़ दिया था, लेकिन फिर वापस आ गए हैं.


गन्ने की फसलों को किया बर्बाद


बीती रात इन हाथियों ने शहर से सटे जंगल के समीप गांव बनकटी सहित कई गांव में गन्ने की फसलों को बुरी तरह से रौंद कर बर्बाद कर दिया है. गांव वालों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर आई और हाथियों को वापस जंगल और जंगल के रास्ते से नेपाल भेजने की कोशिश कर रही है.


10 से 15 हाथी घुसे


ग्रामीणों के मुताबिक, नेपाल से 10 से 15 हाथियों ने पीलीभीत जंगल किनारे बसे सैकड़ों एकड़ फसल का नुकसान कर उत्पात मचा दिया है, और हाथियों को यहां से हटाने के लिए वन विभाग के प्रयास फेल नजर आ रहे है.


डीएम का बयान-टीम लगा दी गई हैं


जिलाधिकारी ने बताया कि, कुछ नेपाली हाथियों का झुंड पीलीभीत से सटे ग्रामीण इलाकों में घुस आया है. कुछ एकड़ गन्ने की फसल बर्बाद हुई है. उसका आंकलन करवा कर सम्बन्धित मामले में डीएफओ को निर्देशित कर टीम लगा दी गई है. वहीं, मौके पर मौजूद डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि, यहां मॉनिटरिंग की जा रही है, और जल्द ही हाथियों को जंगल से सटे ग्रामीण इलाकों से दूर करने की कोशिश लगातार की जा रही है.