Lok Sabha Election 2024: जनपद मऊ की घोसी लोकसभा सीट पर हो रहे चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू कर दिया है. इस सीट पर अंतिम चरण यानी कि 1 जून को मतदान होना है. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 7 मई से शुरू हुई थी. नामांकन के तीसरे दिन शुक्रवार को एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अरविंद राजभर ने तीन सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.


नामांकन करने से पूर्व एनडीए गठबंधन की तरफ से जनपद के सोनी धापा मैदान में जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, मत्स्य राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद और पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाग लिया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आज जो जनसमूह इकट्ठा हुआ है इससे अरविंद राजभर की जीत सुनिश्चित है. 


UP News: केन्‍द्रीय वित्त मंत्री के नामांकन के दौरान PSO को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुई मौत


क्या बोले संजय निषाद?
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को लूटने वालों को जनता पहचान गई है और इंडिया गठबंधन को हर मोर्चे पर जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है. वहीं निषाद पार्टी के डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि हमारी चिंता करने वाला अब तक कोई नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जी ने हम पिछड़े, दलित एवं गरीबों तथा वंचितों को गले लगाकर हमारा हक दिलाने का काम किया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने हम पर गोलियां चलवाई और भाजपा ने हम पर फूल बरसाए. 


इस अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एक शर्मा ने कहा कि मऊ के विकास के लिए मैं कटिबंध हूं, अरविंद राजभर यदि सांसद होते हैं तो मऊ का विकास और तेजी से होगा क्योंकि अब तक मैं केवल नगरों में विकास कर पा रहा था. ओम प्रकाश राजभर के पंचायती राज मंत्री बनने के बाद अब गांव में भी तेजी से विकास का कार्य होगा. इस अवसर पर बोलते हुए पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री के नाम पर छड़ी को वोट कर रही है, जहां प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास की गारंटी दे रहे हैं.


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 7 साल के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और सपा नफरत फैलाने का काम करती है. ओमप्रकाश राजभर अपने अंदाज में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक विपक्षी हैं, वह कह रहे हैं कि मैं पैसा बांटकर चुनाव जीत जाऊंगा. यदि कहीं गाड़ी में पैसा दिखे तो लपक कर छीन लो और वहीं से थाना अध्यक्ष को फोन करो और मान लो तुमको‌ 10 लाख रुपया मिला तो उसमें से थानाध्यक्ष को एक लाख ही बताना और 9 लाख रुपया अपने पास रखो और मौज मस्ती करो.