Lok Sabha Election 2024: यूपी के महाराजगंज लोकसभा सीट पर सातवीं बार जीत के लिए केन्‍द्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सड़क पर खड़े उनके पीएसओ को हार्ट अटैक आ गया. उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पंकज चौधरी नामांकन कक्ष में नामांकन कर रहे थे, इसी दौरान बाहर सड़क पर खड़े उनके पीएसओ बादशाह सिंह को हार्ट अटैक आ गया.


यूपी के जनपद महाराजगंज के लोकसभा से पंकज चौधरी ने भाजपा से 10 मई को नामांकन दाखिल किया था. केंद्र और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए उन्होंने महाराजगंज की जनता से विकास के लिए वोट अपील की है. यूपी के महाराजगंज लोकसभा सीट से पंकज चौधरी भाजपा के टिकट पर 6 बार सांसद रह चुके है. पंकज चौधरी महराजगंज लोकसभा से सिर्फ दो ही चुनाव हारे हैं. हर चुनाव में उनका अच्छा प्रदर्शन रहा है. एक बार फिर पंकज चौधरी मैदान में हैं और जनता से अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं. एनडीए सरकार में पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री हैं 


इस सीट से 6 बार सांसद रह चुके है पंकज
महाराजगंज लोकसभा सीट पर सांसद व केन्‍द्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी ने भाजपा से नौवीं बार नामांकन दाखिल किया. हालांकि वे छह इस सीट पर सांसद रहे हैं. जीत के लिए वे सातवीं बार नामांकन दाखिल कर रहे हैं. उन्होंने नामांकन के बाद कहा कि महाराजगंज की जनता का आशीर्वाद उन्‍हें इस बार भी मिलेगा. इसका उन्‍हें पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि पिछली बार तीन लाख से ऊपर का वोट पाकर जीते थे, लेकिन इस बार आंकड़ा और भी बड़ा होगा.
 
पंकज चौधरी के पीएसओ को आया हार्ट अटैक
केन्‍द्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी के नामांकन के दौरान उनके पीएसओ बादशाह सिंह को हार्ट अटैक आ गया. उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. बादशाह सिंह देवरिया जिले के मूल निवासी थे. वे पुलिस विभाग में हेड कांस्‍टेबल रहे हैं. उनकी मौत की खबर सुनने के बाद केन्‍द्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी और भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे और उनके परिजनों को ढांढस भी बंधाया.


ये भी पढ़ें:  BJP सांसद सुब्रत पाठक ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र, कहा- 'बाहर से आ रहे लोग, मुस्लिम कर रहे शिकायत'