Ravi Kishan Net Worth: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को दूसरी बार चुनाव मैदान में उतारा है. रविकिशन ने अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट परिसर अपना नामांकन दाखिल कर दिया. जिसमें उन्होंने अपनी और पत्नी की संपत्ति का खुलासा किया है. आईए आपको बताते है कि रविकिशन कितनी संपत्ति के मालिक है. 


रविकिशन ने अपने हफनामे में जानकारी दी है कि वो 12वीं पास हैं. उनके पास करोड़ों की चल-अचल संपत्ति है. वे कई फ्लैट और बंगलों के मालिक हैं. उनके पास 7 लग्‍जरी कार हैं. वे रिवाल्‍वर-राइफल और कार के शौकीन भी हैं. उनके पास अपनी कमाई हुई और पुश्‍तैनी चल-अचल संपत्ति है. ये संपत्ति मुंबई, पुणे, गोरखपुर और जौनपुर में है. 55 वर्षीय रविकिशन के पास गोरखपुर और जौनपुर के गांव में एक-एक बंगला भी है.


रवि किशन की कुल संपत्ति
हलफनामे में दी जानकारी के मुताबिक़ रवि किशन के पास कुल 14,96,92,422 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास 20.70 करोड़ की अचल संपत्ति हैं. इसमें उनकी पुश्तैनी संपत्ति की कीमत करीब 2.55 करोड़ रुपये हैं. जबकि उनकी पत्नी प्रीति शुक्‍ला के पास 81,93,104 रुपये की चल अचल संपत्ति है. उनके आश्रित के पास 3,49,814 की चल संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास 4.25 करोड़ की अचल संपत्ति है. 
 
सांसद रवि किशन के ऊपर एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. रवि किशन गाड़ियों के शौकीन हैं. उनके पास 7 लग्जरी गाड़ियां है. इसमें मर्सिडीज़-बेंज, बीएमडब्ल्यू, जैगुआर फेपास, स्ट्रीट बॉब, फॉर्च्यूनर, इसीजू मोटर और इनोवा शामिल है. रवि किशन के पास 318 ग्राम सोना जिसकी कीमत 9 लाख 38 हजार 100 रुपए है. और 4.85 लाख के सोने के गहने हैं. पत्नी प्रीति शुक्ला के पास 210 ग्राम सोना है. इसके अलावा रवि किशन के पास एक रिवाल्वर और एक राइफल है.


रवि किशन के पास 11 फ्लैट और बंगले हैं. मुंबई के अंधेरी वेस्ट रॉ हाउस में एक फ्लैट, पुणे के स्काई विमान नगर के लुक्कड़ स्काई स्टेशन के पास ऑफिस यूनिट के लिए फ्लैट जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है. इसके अलावा आवासीय भवन के रूप में उनके पास मुंबई के जोगेश्वरी  ओशिवारा वैभव पैलेस में एक फ्लैट, मुंबई के लक्ष्मी नगर गोरेगांव वेस्ट के गार्डन स्टेट में एक फ्लैट, गोरखपुर में एक बंगला समेत कई संपत्तियां है. रविकिशन पर 1.68 करोड़ की देनदारी भी है.


Watch: नुक्कड़ सभा में युवक की बात सुनकर प्रियंका ने लगाई दौड़, राजीव गांधी की मूर्ति पर चढ़ाई माला