Noida Water Park: नोएडा के जीआईपी मॉल के वाटर पार्क में बड़ा हादसा हो गया. यहां दोस्तों के साथ घूमने आए एक युवक की झूला झूलने के दौरान फिसल गया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. युवक को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी,  उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


खबर को मुताबिक 25 वर्षीय युवक धनंजय माहेश्वरी अपने तीन और दोस्तों के साथ नोएडा के जीआईपी मॉल में बने वाटर पार्क में घूमने आया था. वाटर पार्क में स्लाइडिंग के दौरान अचानक उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. लोगों के मुताबिक जब धनंजय को सांस लेने में दिक्कत हुई तो वो थोड़ी देर के लिए जमीन पर बैठ गया था, लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. 


धनंजय की तबीयत बिगड़ते देख उसे आनन-फ़ानन में एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.  परिजनों ने धनंजय के पैर और कमर में चोट होने की बात कही है और उसे अस्पताल में ले जाने में देरी के आरोप भी लगाए हैं. 


पुलिस ने दी ये जानकारी
धनंजय दिल्ली के आदर्श नगर इलाके का रहने वाला था. इस बारे में और जानकारी देते हुए ADCP मनीष मिश्रा ने कहा, "25 वर्षीय धनंजय माहेश्वरी अपने चार दोस्तों के साथ एक वॉटरपार्क में आया था. फिसलने के बाद धनंजय को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. बाद में उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है." पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. 


Azamgarh Lok Sabha Seat: धर्मेंद्र यादव के समर्थन में कूदे दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई, सपाई गाने गाकर किया प्रचार