Azamgarh Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश की आज़मगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच ज़बरदस्त टक्कर दिखाई दे रही है. इस सीट से बीजेपी ने सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ को टिकट दिया है तो वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से धर्मेंद्र यादव मैदान में हैं. लेकिन, दिलचस्प बात ये हैं कि यहां सपा के समर्थन में निरहुआ के भाई विजयलाल यादव उतर आएं हैं और वो गाने-गाने गा-गाकर धर्मेंद्र यादव का चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं. 


विजय लाल यादव आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी की जनसभाओं में झूम-झूमकर गाना गाते दिख रहे हैं और सपा के झंडे को बुलंद कर रहे हैं. उनकी सभाओं में बड़ी संख्या में भीड़ भी उमड़ रही है और वो जमकर उन्हें समर्थन करते दिख रही है. रविवार को ऐसी ही जनसभा में उन्होंने ऐसे छपाई गाने गए कि जनसभा में आए समर्थन नाचने और झूमने पर मजबूर हो गए. 


सपा के समर्थन में दिनेशलाल यादव के भाई
विजय लाल यादव बिरहा के बड़े गायक हैं और लोग उनकी गायकी व अंदाज को खूब पसंद करते हैं. इसके साथ ही वो बीजेपी उम्मीदवार और भोजपुरी फ़िल्मों के स्टार दिनेश लाल यादव के भाई हैं लेकिन भाई का प्रचार करने की बजाय वो सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में गाने गा रहे हैं. 


ऐसे में आज़मगढ़ की चुनावी लड़ाई और दिलचस्प हो गई है. इससे पहले 2022 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव और दिनेश लाल निरहुआ के बीच टक्कर देखने को मिली थी, जिसमें धर्मेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा था और बीजेपी को इस सीट पर जीत मिली थी. 


आजमगढ़ में बीजेपी जीत तो गई थी लेकिन इस जीत की वजह बीजेपी नहीं बल्कि बहुजन समाज पार्टी बनी थी. आज़मगढ़ सीट सपा का गढ़ रही है. यहां मुस्लिम वोटर्स अहम भूमिका निभाते हैं. बसपा ने यहां से गुड्डू जमाली जैसे मज़बूत प्रत्याशी को उतारा था, जिससे सपा के वोटबैंक में सेंधमारी हो गई. बड़ी संख्या में मुस्लिम वोटबैंक बंट गया था, जिसकी वजह से धर्मेंद्र यादव को यहां हार का सामना करना पड़ा. इस बार गुड्डू जमाली बसपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए हैं. ऐसे में सपा यहां मजबूत स्थिति में हैं. 


Lok Sabha Election 2024: 'यूपी को पाकिस्तान बनाना चाहते थे अखिलेश यादव', बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सपा मुखिया पर निकाली भड़ास