Ghanshyam Tiwari Murder: सुलतानपुर जिले में रविवार शाम गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के अनुसार यहां कोतवाली थाना क्षेत्र के दरियापुर तिराहा पर कुछ लोगों के बीच बहस हो गई जिसके बाद उनमें से एक ने गोली चला दी.


सुल्तानपुर के चर्चित डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड के मुख्या आरोपी विजय नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सुल्तानपुर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया, '7 अप्रैल को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में विजय नारायण सिंह और उनके साथी  पार्टी कर रहे थे उसी बीच पार्टी करनें वाले साथियों के मध्य किसी बात को लेकर झगडा हुआ.'


Lok Sabha Election 2024: 'यूपी को पाकिस्तान बनाना चाहते थे अखिलेश यादव', बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सपा मुखिया पर निकाली भड़ास


6 पुलिस टीम गठित
पुलिस ने बताया, 'एक व्यक्ति अजय सिंह द्वारा विजय नारायण सिंह को गोली मारी गयी जिसमें विजय नारायण सिंह की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है. 6 पुलिस टीम गठित कर दी गयी है लगातार कार्यवाही प्रचलित है तथा कुछ महत्वपूर्ण फुटेज मिले है. दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.'


पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कहा, ‘‘ घटना में दो लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. घायलों में से एक विजय नारायण सिंह (43) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अजय शर्मा का उपचार जारी है.’’ पुलिस के अनुसार सिंह, डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड में आरोपी था जो कि उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बाहर आया था.


बताया जाता है कि दरियापुर इलाके के होटल पल्लवी के पास इस हत्याकांड के बाद अफरा तफरी मच गई है. यहां दो बाइक सवार आए थे और गोली मारकर भाग गए. पुलिस अधीक्षक बर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में व्यापार को लेकर विवाद सामने आया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए चार टीम गठित की गई हैं जो कि जल्द खुलासा करेंगी.