Asaduddin Owaisi: बिजनौर के नगीना में रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सब पर जमकर निशाना साधा. असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मेयरों की मीटिंग में ज्यादा तोड़-फोड न करने की नसीहत पर कहा कि मोदीजी बाबरी किसने तोड़ी. ओवैसी ने कहा कि वे हमेशा शादियों पर ही हमला क्यों करते हैं. जब 18 साल की लड़की वोट देकर मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बना चुन सकती है तो शादी क्यों नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि आखिर शादी पर ही हमला क्यों?. ओवैसी ने यह भी कहा कि अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों में भी 16 से 19 साल के बीच शादी की जा सकती है. 


बाबरी मस्जिद पर क्या कहा
ओवैसी ने हिंदुत्व पर भी बोला. उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बताओ अच्छा हिंदू कौन है. तुम या तुम्हारे पिता जिन्होंने बाबरी मस्जिद के ताले तुड़वा दिए थे. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सीएए के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिजनौर के सुलेमान और अनस जैसे नौजवानों का कत्ल किया है उनके बच्चे भी इसी तरह तड़प तड़प कर मरेंगे. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुख्यमंत्री किसी भी कार्य का उद्घाटन करते हैं अखिलेश यादव बोलते हैं इस काम की शुरुआत हमने की थी ओवैसी ने कहा अखिलेश सच बोलते हैं हर चीज की शुरुआत अखिलेश यादव ही करते हैं. चाहे वह बिजनौर में गोली कांड हो या मुजफ्फरनगर के दंगे हों सब की शुरुआत अखिलेश यादव ही करते हैं और उसका अंत बीजेपी वाले करते है.


अखिलेश पर हमला
ओवैसी ने कहा योगी सरकार ने बाइस मुसलमानों को गोली मार दी. औवेसी ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी जिस काम की शुरुआत करते हैं तो अखिलेश कहते है कि इसकी शुरुआत तो मैंने की थी. औवेसी ने कहा कि अखिलेश तुम सच कह रहे हो हर काम की शुरुआत तुम करते हो और उसे अंजाम पर बीजेपी पहुंचाती है. तुमने मुजफ्फरनगर शुरू किया तो योगी ने सीएए के प्रोटेस्ट में 22 मुसलमानों को गोली मार दी. तुमने मुजफ्फरनगर शुरू किया तो बिजनौर के सुलेमान को पुलिस ने गोली मारकर सड़क पर फेंक दिया था. औवेसी ने अखिलेश से कहा कि सब चीज तुम्हीं शुरू करते हो.


ये भी पढ़ें:


Madhya Pradesh News: सीएम शिवराज को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस, जानिए पूरा मामला


UP Assembly Election 2022: नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बोला बीजेपी पर हमला, यूपी चुनाव की निष्पक्षता पर उठाए सवाल