Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ अब मामला मानहानि तक पहुंच गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, आवास एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है.


क्या था मामला
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर रोक लगाने के बाद मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने विवेक तंखा को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस को भी कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया था. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण नहीं चाहती है. यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस द्वारा ओबीसी आरक्षण का विरोध किया गया. 


तंखा ने क्या कहा
इन तमाम बयानबाजी के बीच राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा ने भी अपनी सफाई देते हुए बयान जारी किया था जिसमें कहा गया कि उनकी याचिका में केवल पंचायत चुनाव में रोटेशन की बात थी. ओबीसी आरक्षण का कोई जिक्र नहीं था लेकिन इसके बावजूद भी लगातार बीजेपी विवेक तंखा के साथ कांग्रेस पर निशाना साधती रही. जिसके बाद अब वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी किया गया है. तंखा ने अपने नोटिस में 10 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया है.


मानहानि का केस की चेतावनी
राज्य सभा सदस्य विवेक तंखा की ओर से अधिवक्ता शशांक शेखर द्वारा भेजे गये दस पेज के लीगल नोटिस में माफी न मांगने पर कोर्ट में मानहानि का केस करने की भी चेतावनी दी गई है. तंखा की ओर से नोटिस भेजने वाले पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हुए बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा था, जो कि पूरी तरह गलत है. यह सुप्रीम कोर्ट की भी अवमानना है. यही वजह है कि विवेक तंखा की ओर से मानहानि का दावा किया गया है. इस मामले में एक दिन पहले विवेक तंखा ने भी वीडियो बयान जारी करके सफाई दी थी कि उन्होंने कभी भी ओबीसी आरक्षण का विरोध नहीं किया. मानहानि के नोटिस में शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह और वीडी शर्मा के बयानों का जिक्र करते हुए सुप्रीम कोर्ट की करवाई का विवरण भी दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


उज्जैन में युवक ने लाइव वीडियो पर किया अपनी मौत का एलान, कहा- लड़कियों के चक्कर में मत रहना...किसी से प्यार मत करना...


Jharkhand Weather Update: झारखंड के कई इलाकों में बढ़ी ठिठुरन, जानें- आने वाले दिनों के मौसम का हाल