UP big cities weekly weather and pollution report: उत्तर प्रदेश में ठंड ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. यही कारण है कि प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर चल रही है. इस बीच बर्फीली हवाओं के चलने की वजह से मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में और जोरदार ठंड पड़ने की संभावना है. दूसरी तरफ ठंड लगने से चित्रकुट, फतेहपुर और उन्नाव में एक-एक मौत हुई है.


मौसम विभाग ने खासकर पश्चिमी यूपी में जोरदार ठंड पड़ने की संभावना व्यक्त की है. हालांकि बुधवार से तापमान में बढ़ोतरी होगी. साथ ही पूरे प्रदेश में कोहरे का असर देखने को मिलेगा. प्रदूषण के स्तर में भी कई जगहों पर काफी सुधार है और ज्यादातर शहरों में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है.


जानें, यूपी के बड़े शहरों में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?


लखनऊ


लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह कोहरा और धुंध छाई हुई है. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. पूरे हफ्ते मौसम ऐसा ही रहने वाला है. हालांकि कल से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगा. आज लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 189 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में आज मैक्सिमम तापमान 28 और मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज वाराणसी में शीत लहर चलने का भी अनुमान है. कल से सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. इस पूरे हफ्ते मौसम लगभग ऐसा ही रहने की संभावना है. इस बीच कल से तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 163 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में भी आज शीत लहर चलने की संभावना है. आज मैक्सिमम तापमान 20 और मिनिमम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज के बाद सुबह-सुबह कोहरा या धुंध छाई हुई रहेगी और दिन में मौसम साफ हो जाएगा. पूरे हफ्ते मौसम इसी तरह ही रहने वाला है. वहीं कल से तापमान भी बढ़ने की संभावना है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 140 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है. बाद में मौसम साफ रहेगा. इस सप्ताह कानपुर में मौसम ऐसा ही रहने वाला है. यहां भी कल से पारा बढ़ेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 165 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 17 और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. कल से पूरे हफ्ते मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. पारा भी 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ने का अनुमान है. एक्यूआई 187 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में आज अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. इस पूरे हफ्ते मौसम साफ रहने की संभावना है. हफ्ते के अंत तक तापमान में बढ़ोतरी होगी. एक्यूआई 178 दर्ज किया गया है.


मेरठ


मैक्सिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज बेहद सर्द दिन रहने वाला है और शीत लहर चलने की भी संभावना है. वहीं कल से पूरे हफ्ते सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी लेकिन दिन में मौसम साफ होने का अनुमान है. इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. एक्यूआई 162 दर्ज किया गया है.


आगरा


आज मैक्सिमम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है और दिन में मौसम साफ रहने का अनुमन है. इस हफ्ते मौसम ऐसा ही रहेगा. इसके अलावा तापमान में बढ़ोतरी होगी एक्यूआई 143 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: क्या मथुरा से चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ? इस वजह से लग रहे कयास


UP Election 2022: IT विभाग की छापेमारी से भड़की यूपी की राजनीति, SP-BJP आमने-सामने, अखिलेश को मिल रहा प्रियंका का साथ