UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद की बुढाना (Budhana) कोतवाली पुलिस ने पांच दिन पूर्व हुए विपिन हत्याकांड का सोमवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को आला कत्ल डांडो के साथ गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने विपिन की हत्या की बात कबूली है. आरोपियों ने हत्या का कारण बताया कि वह आरोपी रवि की बहन की शादी होने के बावजूद भी उसे फोन कर परेशान किया करता था.


क्या है मामला?
दरअसल, मामला बीती 19 अप्रैल का है. जहां बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र स्थित सुल्तानपुर गांव के जंगलों में विपिन नाम का एक युवक घायल अवस्था में पुलिस को मिला था. जिसकी उपचार के दौरान मेरठ में मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिवार की तहरीर के आधार पर सर्विलांस की मदद से हत्यारोपी रवि और आकाश उर्फ सन्नी निवासीगण बुढ़ाना को गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों के कब्जे से आला कत्ल दो डंडे भी बरामद किये हैं. जिससे मृतक की बेरहमी से पिटाई की गई थी.


क्या हुआ खुलासा?
पुलिस ने विपिन हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि मृतक विपिन आरोपी रवि की बहन की शादी होने के बावजूद भी उसे फोन कर परेशान किया करता था. जिसको लेकर रवि ने अपने दोस्त आकाश से मिलकर विपिन की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. बहरहाल पुलिस ने आज पूछताछ करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया.


Azam Khan News: आजम खान से जेल में मिलने गए सपा विधायक का बड़ा दावा, जेल प्रशासन को लेकर कही ये बात


क्या बोले एसपी?
एसपी ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अप्रैल को सुल्तानपुर गांव के जंगल में एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला था. पुलिस ने तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जहां से उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. बाद में उसकी शिनाख्त हो गई थी. इस बारे में गहन जांच प्रारंभ की गई. 


किसने की मामले की जांच?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सीओ बुढ़ाना और जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया. उस टीम ने सफलता पूर्वक कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इन अभियुक्तों द्वारा मृतक को खेत में लेजाकर के डंडे से मारते हुए उसकी हत्या की गई थी. अभी तक की पूछताछ में ये सामने आया है कि जो अभियुक्त है, उसकी शादी हो चुकी थी और मृतक शादी के बाद भी उसकी बहन से बात कर रहा था. इसी से रुष्ठ होकर उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. 


ये भी पढ़ें-


Yogi 2.0: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक महीना पूरा, जानिए- पिछले 30 दिनों में लिए गए 15 अहम फैसले