UP News: सीतापुर (Sitapur) जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) से रविवार को पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा (Ravidas Mehrotra) मिलने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि जेल प्रशासन ने उन्हें आजम खान से मिलने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने बीजेपी (BJP) पर खान पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनके साथ अन्याय और अत्याचार करने का आरोप लगाया.


क्या लगाया आरोप?
सपा विधायक मेहरोत्रा ने पत्रकारों से कहा कि बीजेपी सरकार आजम खान पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनके साथ लगातार अन्याय और अत्याचार कर रही है. सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद मेहरोत्रा ने कहा कि 'आजम खान अस्वस्थ थे और सो रहे थे. जेल प्रशासन ने मुझे आजम खान से मिलने नहीं दिया और मुझे बताया गया कि वह अस्वस्थ हैं और सो रहे हैं.' उन्होंने कहा कि आजम खान राजनीतिक व्यक्ति हैं और उच्च वर्ग के हकदार हैं. लेकिन उन्हें सामान्य अपराधियों की तरह रहने की व्यवस्था की गई है. मेहरोत्रा ने आरोप लगाया कि खान को चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता है. ऐसा लगता है कि सरकार उनको सुविधा नहीं दे रही है, यह उनके लिए घातक हो सकता है.


ओपी राजभर ने भी किया दावा
मेहरोत्रा से कहा, "हम विधानसभा में आजम खान का मुद्दा उठाएंगे और उनके लिए लड़ेंगे." रविदास ने यहां कहा कि हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आजम खान का विवरण देंगे. खान के मामले को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से जल्द ही मुलाकात करने का आश्वासन दिया था. शुक्रवार को ही सपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा के अलावा सपा की सहयोगी सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अलग-अलग बयानों में कहा था कि वे आजम खान से मिलने जाएंगे.


शिवपाल यादव ने कही थी ये बात
प्रसपा (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि सपा आजम खान के लिए न तो संघर्ष कर रही है और न ही उनकी मदद कर रही है. बीजेपी पर प्रहार करते हुए मेहरोत्रा ने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य एक तरह से अघोषित आपातकाल के दौर से गुजर रहा है. सरकार ही लोकतंत्र की हत्या कर रही है. सपा विधायक ने कहा कि हमें संदेह है कि आजम खान की जेल में भी हत्या हो सकती है, इसलिए हम यहां उनके साथ हुए अन्याय के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या आजम खान बीजेपी में जा रहे हैं, उन्होंने यह कहते हुए इनकार किया कि अखिलेश यादव ने खुद हमें आजम खान से मिलने के लिए कहा था.


पहले भी हुई मुलाकात
मेहरोत्रा ने कहा कि वर्ष 2024 में हम गैर-बीजेपी गैर-कांग्रेसी दलों को एक मंच पर लाएंगे. अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अभियान चलाएंगे. सपा ने आजम खान से मिलने में देरी क्यों की? इस सवाल पर रविदास ने कहा कि हम आजम खान से दो बार पहले भी मिले थे, जब उन्हें लखनऊ में कोरोना इलाज के लिए भर्ती कराया गया था तो हम और पार्टी प्रमुख उनके साथ लगातार संपर्क में थे. उन्होंने कहा कि वह 26 महीने से अधिक समय से जेल में हैं. राज्य सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand News: उत्तराखंड के जंगलों में धधकती आग की घटनाओं में गिरावट दर्ज, जानें- 'फायर सीजन' में अब तक कितना नुकसान हुआ?


UP Politics: 'सपा उनके साथ, जमानत के लिए करेंगे प्रयास', आजम खान को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान