Mulayam Singh Yadav Health News: मुलायम सिंह यादव को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें रूटीन चेकअप के बाद यहां भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव भी कल उनसे अस्पताल में मिलने जा सकते हैं. मुलायाम सिंह यादव बीते कुछ समय से बीमार चल रहे हैं. बीते साल भी पेट दर्द के चलते उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 


पिछले साल उन्हें पेट में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. मुलायम को पेट में सूजन और दर्द होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. जांच में पाया गया कि बड़ी आंत में समस्या है. कोलोनोस्कोपी करके आंत की सफाई की गई थी. इसके बाद सेहत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी. मेदांता अस्पताल के डॉक्टर ने बताया था कि मूत्र नली में संक्रमण का असर मुलायम सिंह के गुर्दों तक पहुंच गया. तब उन्हें देखने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा वरिष्ठ नेता और भाई शिवपाल यादव समेत परिवार के सदस्य पहुंचे थे.


बीमार होने के बाद से राजनिति में एक्टिव नहीं हैं मुलायम


बीमार होने के बाद से भी मुलायाम सिंह यादव राजनिति में एक्टिव नहीं हैं. हालांकि, यूपी चुनाव के दौरान उन्हें सपा नेताओं का उत्साहवर्धन करते देखा गया था. वहीं, अखिलेश यादव भी उनकी सेहत का खास ख्याल रखते हैं. अखिलेश समय-समय पर अपने पिता से मिलकर उनका हाल-चाल लेते रहते हैं.


ये भी पढ़ें-


Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में पाकिस्तान-ईरान और ओमान से जुड़े तार, हिस्ट्रीशीटर अकील खिचड़ी की चैट से बड़ा खुलासा


Agra News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा करीब 3 अरब का ICCC प्रोजेक्ट, न कैमरे काम कर रहे हैं न ट्रैफिक सिस्टम हुआ दुरुस्त