UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी के नेता संगीत सोम (Sangeet Som) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीती में चल रही उथल-पुथल पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि करनी का फल भुगतना तो पड़ता ही है. कोर्ट में पेशी के लिए मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पहुंचने पर उन्होंने यह बात कही. संगीत सोम ने 2009 में मुज़फ्फरनगर से सपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था. उस दौरान इनकी सभा में जा रहे इनके समर्थकों का किसी बात को लेकर पुलिस से विवाद हो गया था जिसमे पुलिस ने संगीत सोम और उनके समर्थको पर मुकदमा दर्ज किया था. इसी मामले में वह आज मुजफ्फरनगर कोर्ट पेश हुए थे. 


'महाराष्ट्र में पूछें वहां की राजनीति की बात'


इस दौरान मीडिया से बात करते हुए संगीत सोम ने कहां कि 2009 में सड़क रोकने को लेकर पुलिस के साथ कुछ लोगों की कहासुनी हो गई थी. केस में मेरा नाम भी शामिल था. उसी तारीख पर आज आया था. बीजेपी नेता ने इस दौरान अग्निपथ योजना और महाराष्ट्र की राजनीति पर भी बात की. 


महाराष्ट्र की राजनीति पर उन्होंने कहा कि यह बात वहां पूछी जानी चाहिए तो ज्यादा अच्छा रहता, लेकिन करनी का फल है भुगतना तो पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 'अग्निपथ' बहुत अच्छी योजना है उसका विरोध नहीं होना चाहिए. युवाओं के लिए एक अच्छी योजना है. आप उसकी बुकलेट पढ़ कर देखिए. उन्होंने कहा, 'कई जिलों में आपने देखा होगा कि हिंसा करने वाले वह भी हैं जो चौथी पास हैं. ऐसा करने वाले वह भी हैं जो दिव्यांग हैं. हिंसा करने वाले वह भी है जो  राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं. उन्हें पता नहीं अग्निपथ में कैसे जाना है. अधिकतर राजनीतिक रूप से प्रेरित लोग हैं.'


In Pics: झांसी के अर्शप्रीत ने किया कमाल , A3 शीट पर 70 क्रिकेटर्स का स्‍केच बनाकर नाम किए ये तीन बड़े 3 रिकॉर्ड्स


'हर बात का विरोध करते हैं ये'


संगीत सोम ने कहा कि अग्निपथ पर हो रहे विरोध को लेकर कहा कि वे हर चीज का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ' देश को बर्बाद करने पर तुले यही लोग हैं जो हर चीज का विरोध कर रहे हैं. यही किसान यूनियन के पीछे हैं. यही अग्निपथ के पीछे हैं.  देश विश्व गुरु बनने की तरफ जा रहा है लेकिन इन लोगों को पसंद नहीं आता है.' हिंसा के आरोपियों के घर बुल्डोजर चलने पर सोम ने कहा कि अगर गुंडों के घर बुल्डोजर नहीं चलेगा तो कैसे आप सुरक्षित होंगे, आपकी बहन-बेटियां कैसे सुरक्षित रहेगीं. 


ये भी पढ़ें -


Noida: विदेशी महिला ने फेसबुक पर की दोस्ती, बाद में पूर्व आईपीएस ऑफिसर से ठगे 8 लाख, जानें- क्या है मामला