Kanpur Violence: कानपुर (Kanpur) में बीती 3 जून को हुई हिंसा को लेकर अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. इस हिंसा में अब पाकिस्तान (Pakistan), ईरान (Iran) और ओमान (Oman) कनेक्शन सामने आया है और इसमें सबसे बड़ा नाम जो निकल आया है वो हिंसा के आरोपी अकील खिचड़ी (Aqeel Khichdi) का है. बताया जा रहा है कि अकील हिंसा के दिन पाकिस्तान में किसी से फोन से संपर्क में था. अकील खिचड़ी और पाकिस्तानी शख्स के बीच चैट के सबूत भी पुलिस को मिल गए हैं. इस चैट के मुताबिक हिंसाग्रस्त इलाके में बम लाने को कहा गया था. 


पाकिस्तान से जुड़े हिंसा के तार
नई सड़क हिंसा मामले में एक व्हाट्सएप ग्रुप संदेह की जद में आ गया है. पुलिस सूत्रों की माने तो इसमें नई सड़क के कुछ अपराधियों के अलावा पाकिस्तान ईरान और ओमान के भी कुछ लोग जुड़े हुए थे. 2 जून की देर रात इसमें लंबी ग्रुप कॉल हुई थी. कुछ मैसेज भी भेजे गए जिनका ताल्लुक हिंसा और उसकी तैयारी से माना जा रहा है. ये मैसेज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है. इधर एनआईए की टीम ने भी शहर में कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक इस व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए साजिशकर्ता ने ईरान, ओमान और पाकिस्तान में बैठे कुछ लोगों से हिंसा की तैयारी पर बात की थी. हालांकि पुलिस इस मामले में बहुत फूंक फूंक कर कदम रख रही है. 


अकील खिचड़ी की चैट से बड़ा खुलासा
खबर के मुताबिक 1 जून को यह व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था, जिसमें 200 से ज्यादा लोग जुड़े. लिंक इनवाइट के जरिए लोग उसमें जुड़ना शुरू हुए. स्क्रीनशॉट के बैकग्राउंड पर एक फोटो दिख रही है जो काले जूते सफेद शर्ट और काला चश्मा लगाए हैं इस स्क्रीन शॉट से यह भी जानकारी मिली है कि 2 जून की देर रात 3:06 पर ग्रुप वालों ने चैट की इसके बाद 3 जून को पाकिस्तान के एक नंबर ने ग्रुप लेफ्ट कर दिया गया. उसके बाद वह ईरान और ओमान के कुछ लोग भी इस ग्रुप से लेफ्ट हुए. 3 जून की दोपहर 12:45 पर इस ग्रुप में एक मैसेज पोस्ट किया गया था जिसमें लिखा था- अलबरकत मार्केट बैंक बाग लड़कों को लेकर आना, 2:00 बजे तक गुड्डे भाई के फ्लैट के नीचे हर हाल में गुड्डे भाई के लड़के अंशु के नंबर पर कॉल कर लेना. वो नीचे आ जाएगा. कोई भी पीछे नहीं हटेगा सुन लो कान खोल कर शेख साहब का हुक्म है.



अकील खिचड़ी का पूरा परिवार अपराधी
इन सबके बीच एक नाम जो सामने आया है वो था गममू खां के हाते में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अकील खिचड़ी का, जो इस हिंसा की साजिश रच रहा था. अकील खिचड़ी के बारे में जानकर बताते है कि अकील का पूरा खानदान पेशेवर अपराधियों से भरा हुआ है. जानकारों की मानें तो मोहम्मद हनीफ के 5 बेटे और 2 बेटियां हैं. जिनमें सबसे बड़ा बेटा अनीस, अतीक, अकील, फ़िरोज़ और मुन्ना हैं. इन पांच भाईयों में सबसे बड़े अनीस और सबसे छोटे बेटे मुन्ना को छोड़कर बाकी तीनों भाई हिस्ट्रीशीटर हैं. 


अकील की दो बहनें जेल में बंद


मोहम्मद हनीफ का हिस्ट्रीशीटर बेटा अतीक खिचड़ी गममू खां के हाते में रहता है जिसकी HS नंबर 335A, 16/04/2003 की है. जबकि फ़िरोज़ खिचड़ी की HS नंबर 2482A, 02/07/2012 की है. फ़िरोज़ सात साल से वांटेड अपराधी है. आरोप है कि कोर्ट से उसकी कुर्की के आदेश हैं लेकिन स्थानीय पार्षद और शहर के एक विधायक की शह पर वो अभी बचा हुआ है. जबकि दोनों बहनें मादक पदार्थों  की तस्करी के मामले में जेल की सजा काट रही हैं.


जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट पर
वहीं दूसरी तरफ कानपुर में आज जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिसके लिए पीएससी,आरएएफ और पुलिस बल तैनात किया गया है. शहर के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. 50 वीडियोग्राफर रिकॉर्डिंग के लिए तैनात किए गए हैं. वही 150 ऐसी गलियां हैं जहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है. जुमे की नमाज सौहार्द पूर्ण तरीके से हो इसके लिए सारे इंतज़ाम किये गए है. साथ ही ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने एक कमेटी का गठन किया था, जिसमें हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों के आवेदन आए थे कि वह बेगुनाह है ऐसे मामलों की पुलिस ने जांच की है. जिसमें कुछ लोग सही पाए गए हैं जल्दी कानूनी कार्रवाई पूरी कर बेगुनाह लोगों को रिहा किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-