Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर परिवार जल्द ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करेगा. हाईकोर्ट के मौजूदा जज से जांच कराए जाने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल होगी. हाईकोर्ट की निगरानी में किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराए जाने की भी मांग की जा सकती है.


मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने मंगलवार को प्रयागराज पहुंचकर वकीलों से राय ली. पारिवारिक अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय से कानूनी राय ली. उमर अंसारी ने हाईकोर्ट के आइडेंटिफिकेशन सेंटर में फोटो भी खिंचवाई. उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्तार अंसारी के परिवार की तरफ से याचिका एक-दो दिन में हाईकोर्ट में दाखिल हो जाएगी याचिका बेटे उमर अंसारी की तरफ से ही दाखिल की जाएगी.


ABP C Voter Opinion Poll 2024: पश्चिमी यूपी में बुरी तरह फंस जाएगी BJP? इन 8 सीटों का हो सकता है नुकसान!
.
ऑडियो अदालत में पेश कर सकते हैं उमर
याचिका में मुख्तार अंसारी की मौत का सच सामने लाए जाने की गुहार लगाई जाएगी. मुख्तार अंसारी से बेटे उमर अंसारी की आखिरी बातचीत का ऑडियो भी सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा. परिवार की तरफ से पहले ही यह आशंका जताई गई है कि मुख्तार अंसारी को जहर देकर मारा गया है. कहा जा रहा है कि मुख्तार अंसारी का परिवार माफिया की मौत के मामले को सुर्खियों में रहकर लोकसभा चुनाव में सहानुभूति पाने की कोशिश भी करेगा.


मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में मुख्तार को दो बार अस्पताल लाया गया था. पहली बार उसे बांदा जेल से बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसका इलाज कर के उसे वापस जेल रवाना कर दिया गया था. बाद में फिर 2 दिन बाद मुख्तार को हार्ट अटैक की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज लाया गया मगर उसे बचाया नहीं जा सका.