Lok Sabha Election 2024 के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. इससे पहले abp c voter सर्वे में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में पश्चिमी यूपी में कुल 27 सीटों में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA 25 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. वहीं सपा कांग्रेस के इंडिया अलायंस को 2 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि 8 सीटों पर मामला फंस सकता है.


आइए हम आपको बताते हैं कि कौन सी सीटें हैं जो NDA और INDIA जीत रहे हैं और किन सीटों पर क्लोज फाइट है.


आगरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA  जीत सकती है.
अलीगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
अमरोहा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA  जीत सकती है. हालांकि यहां लड़ाई 1 फीसदी के अंतर से पलट सकती है.
आंवला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
बदायूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA   जीत सकती है. इस सीट पर हार जीत का अंतर करीबी हो सकता है.


ABP C Voter Opinion Polls 2024: अवध क्षेत्र में BJP के लिए राह नहीं आसान, 4 सीटों पर कांटे की टक्कर, सर्वे में बड़ा दावा

बागपत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
बिजनौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
बुलंदशहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
एटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA  जीत सकती है. इस सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई हो सकती है.
गौतमबुद्धनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
गाजियाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
हाथरस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
कैराना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र INDIA जीत सकती है.
मथुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
मेरठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
मुरादाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA  जीत सकती है. इस सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई हो सकती है.
मुजफ्फरनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA  जीत सकती है.इस सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई हो सकती है.
नगीना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.इस सीट पर लड़ाई करीबी हो सकती है.
पीलीभीत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है. 
रामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र INDIA जीत सकती है. इस सीट पर लड़ाई करीबी हो सकती है.
सहारनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
संभल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA  जीत सकती है. इस सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई हो सकती है.
शाहजहांपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.


देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है . पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है . उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल . 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है . सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है . सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है .