UP Lok Sabha Chunav 2024: समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज की फूलपुर सीट से डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन अमरनाथ सिंह मौर्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद अपने गृह नगर पहुंचने पर अमरनाथ मौर्य का जगह-जगह स्वागत किया गया. अमरनाथ मौर्या ने इस मौके पर कहा कि वह प्रतियोगी छात्रों की परेशानियों, युवाओं की बेरोजगारी, पेपर लीक और सेना में अग्निवीरों की भर्ती जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी को लेकर देश भर में हाहाकार मचा हुआ है. लोगों में बीजेपी सरकार के प्रति जबरदस्त नाराजगी है और लोग इस बार बदलाव चाहते हैं.


अमरनाथ मौर्य ने कहा कि, बीजेपी गठबंधन डेढ़ सौ सीटें भी नहीं पाएगा. इंडिया गठबंधन के पक्ष में जबरदस्त लहर है. रोजगार के सवाल पर युवा आक्रोश में है और वह बीजेपी को करारा सबक सिखाना चाहते हैं. जनता मोदी सरकार से दस सालों का हिसाब मांग रही है. सरकार के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है. बीजेपी नेताओं की हर बातें जुमलेबाजी साबित हुई है. जुमलों पर अब कोई भी भरोसा करने को तैयार नहीं है. बीजेपी की सरकार में ही प्रयागराज से तमाम दफ्तर दूसरी जगह पर शिफ्ट हो गए. बीजेपी लोगों के मौलिक अधिकारों से खिलवाड़ कर रही है.


बीजेपी के प्रवीण पटेल से है सीधा मुकाबला
अमरनाथ मौर्य जिस फूलपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं, वहां से देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू तीन बार सांसद चुने गए थे.  इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और माफिया अतीक अहमद भी इस सीट से सांसद रह चुका है. बीजेपी ने इस सीट से फूलपुर विधानसभा सीट के विधायक प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया है. अमरनाथ मौर्या के प्रत्याशी बनने के बाद यहां अब पिछड़ा बनाम पिछड़ा की रोचक लड़ाई होने की उम्मीद है. अमरनाथ मौर्य 20 साल पहले विधानसभा का चुनाव बीएसपी का टिकट पर लड़ चुके हैं. वह दो बार डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रहे हैं.


ये भी पढ़ें: ABP C Voter Opinion Poll 2024: पूरब से पश्चिम तक यूपी की इन सात INDIA को बड़ी बढ़त, पूर्वांचल में BJP को लगेगा बड़ा झटका?