UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 73 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. हालांकि दो सीटों पर अभी भी उसके उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है. ये दो सीटें हैं रायबरेली और कैसरगंज. यूपी में मिशन 80 के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतरी भारतीय जनता पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. वह अपने विपक्षियों को कोई ऐसा मौका नहीं देना चाहती जिससे कि उसे संकल्प पर असर पड़े. माना जा रहा है कि रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर कई नाम भी चर्चा में हैं. वहीं कैसरगंज में भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के संदर्भ में दावा किया जा रहा है कि वह हाईकमान के सामने अड़ गए हैं.


रायबरेली सीट पर साल 2019 में कांग्रेस के टिकट पर सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ा था. हालांकि अब वह राज्यसभा की सदस्य निर्वाचित हो गईं हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं प्रियंका गांधी वाड्रा या गांधी परिवार का कोई करीबी इस सीट से चुनाव लड़ सकता है. कांग्रेस ने भी अभी तक कैंडिडेट्स का ऐलान नहीं किया है.


पार्टी नेता जयराम रमेश ने ही मंगलवार को संकेत दिए थे कि प्रियंका गांधी वाड्रा, रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं.


ABP C Voter Opinion Poll 2024: पूरब से पश्चिम तक यूपी की इन सात INDIA को बड़ी बढ़त, पूर्वांचल में BJP को लगेगा बड़ा झटका?


कैसरगंज में क्या?
दूसरी ओर कैसरगंज की बात करें तो यहां बृजभूषण शरण सिंह के नाम की चर्चा है लेकिन दबी जुबान से जानकार यह भी कह रहे हैं कि चूंकि पांचवे चरण में इस सीट पर 20 मई को मतदान होना है इसलिए बीजेपी देर कर रही है. दूसरी ओर सियासी जानकारों का दावा यह भी है कि चूंकि बृजभूषण पर बीते दिनों ओलंपिक खिलाड़ियों ने जो आरोप लगाए उनका असर, पश्चिमी यूपी की कुछ सीटों पर हो सकता है, ऐसे में पार्टी अभी शुरू के तीन चरणों के मतदन बीतने का इंतजार कर रही है जिसके बाद बृजभूषण के नाम का ऐलान हो सकता है.


कैसरगंज लोकसभा सीट को लेकर दावा यह भी किया जा रहा है कि संभव है कि बृजभूषण की पत्नी को बीजेपी चुनावी मैदान में उतार सकती है.