Mukhtar Ansari Death News: गोंडा जिले में आज जुमे की नमाज को लेकर के पूरी तरीके से गोंडा जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर था. लगातार गोंडा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है. गोंडा जिले में आज जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न करने के लिए गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने नगर कोतवाल और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शहर क्षेत्र में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया.


इसके साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरे गोंडा जिले में जुमे की नमाज संपन्न हुई है. गोंडा पुलिस अधीक्षक की तरफ से सोशल मीडिया सेल को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाए अगर कोई भी व्यक्ति अफवाह फैला रहा है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाए. कल बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान माफिया मुख्तार अंसारी की हुई मौत को लेकर के डीजीपी मुख्यालय की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज को संपन्न कराने की भी निर्देश दिए गए थे.


सकुशल ढंग से जुमे की नमाज संपन्न कराई गई


डीजीपी मुख्यालय की तरफ से दिए गए निर्देश के आदेश अनुसार गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने नगर कोतवाल राजेश कुमार सिंह और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ गोंडा नगर क्षेत्र में भ्रमण कर जुमे की नमाज अदा करने आए लोगों से जानकारी ली और सभी को सकुशल ढंग से जुमे की नमाज संपन्न कराने की भी निर्देश दिए थे. सभी मस्जिदों के आसपास पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की भी तैनात्री की गई है. ताकि किसी भी प्रकार की जुमे की नमाज के दौरान दिक्कत ना हो. पूरे जिले में आज सकुशल ढंग से जुमे की नमाज संपन्न कराई गई है.


गोंडा के पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा? 


वही गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर के चुनावी आचार संहिता लगी हुई है. माहे रमजान का महीना चल रहा है और आज शुक्रवार भी है. जुमे की नमाज को लेकर के शहर क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ हमने पैदल गश्त कर लोगों से जानकारी ली है.


पूरे गोंडा जिले में आज सकुशल ढंग से जुमे की नमाज संपन्न कराई गई है. कहीं भी किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना किसी को नहीं करना पड़ा है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. कोई भी व्यक्ति अगर अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. लगातार हमारे सभी सर्किलों क क्षेत्राधिकारी भी अपने-अपने इलाकों में नजर बनाए हुए हैं. 


ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death News: पश्चिमी यूपी में मुख्तार और मूंछ में थी अदावत, मुन्ना और जीवा की हत्या से टूट गया था अंसारी