ABP Shikhar Sammelan: एबीपी न्यूज के स्पेशल शो शिखर सम्मेलन में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बुरी है ऐसा मैं नहीं कहूंगा, लेकिन जो कांग्रेस वंदे मातरम का गीत गाती थी वो अब भारत के टुकड़े होने वालों के साथ खड़ी हो गई है, तो कोई भी देशभक्त वहां भला कैसे रह सकता है. उन्होंने कहा कि पहले मैं कांग्रेस के साथ था लेकिन अब देश के साथ हूं.


वहीं एबीपी न्यूज के स्पेशल शो शिखर सम्मेलन में शामिल हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "कल तक मैं कांग्रेस के साथ था. आज मैं देश के साथ हूं. कांग्रेस के अंदर अजीब बीमारी पैदा हो गई है. कुछ अच्छा होता है तो श्रेय राहुल गांधी को मिलता है. कुछ गलत होता है तो उसकी जिम्मेदारी देने के लिए लोग ढूंढे जाते हैं."


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला देश के गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी का एक ऐसा फैसला है, जिसने हमे और हमारे मन को गौरवान्वित किया. अब हम कह सकते हैं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. एबीपी न्यूज के स्पेशल शो शिखर सम्मेलन में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "जो लोग भी सीएए को विरोध कर रहे हैं उन्हें खुद नहीं पता कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं. सारा का सारा विपक्ष राहुल गांधी की तरह सोचना शुरु कर दिया है. जिस कानून से भारत में पैदा होने वाले हिंदू या मुसलाम किसी को भी कोई फर्क ही नहीं पड़ेगा तो सीएए मुसलमान विरोधी कैसे हो गया. सीएए जो लागू किया गया है यह देश के हित में जरूरी था."






राहुल गांधी पर साधा निशाना 


एबीपी न्यूज के स्पेशल शो शिखर सम्मेलन में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जब सफलता है मिलती है किसी को या किसी संगठन को तो उसके कई कारण होते हैं. जब असफलता मिलती है तो उसके भी कई कारण होते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अंदर एक अजीब किस्म की बीमारी पैदा हो गई है. अगर कांग्रेस अच्छा करती है तो उसके श्रेय सारे कांग्रेस के नेता मिलकर राहुल गांधी को दे देते हैं और कांग्रेस की बर्बादी को लेकर ये सवाल खड़ा किया जाता है कि आखिर कौन है कांग्रेस की बर्बादी का जिम्मेदार तो सब चुप हो जाते हैं. सबसे बड़ी समस्या ये है कि अगर सफलता का श्रेय कप्तान को जाएगा तो बर्बादी की जिम्मेदारी से आप बच नहीं सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death LIVE: मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गाजीपुर रवाना, मुहम्मदाबाद में 'फाटक' के बाहर बढ़ाई सुरक्षा