Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी की मौत पर हो रही सियासत के बीच कई ऐसे परिवारों में खुशी का माहौल हैं जिनके अपने मुख्तार अंसारी के जुल्म के शिकार हुए थे. इन्हीं में से एक परिवार ठेकेर अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना का है, जिनकी दिनदहाड़े गाजीपुर के चौराहे पर हत्या कर दी गई थी. मन्ना सिंह की पत्नी मंजू ने कहा कि उन्हें अब जाकर सुकून मिल पाया है. 


मुख्तार अंसारी की मौत पर कुशमौर कैथौली के रहने वाले ठेकेदार मन्ना सिंह की पत्नी मंजू सिंह ने खुशी जताई और कहा कि जब उन्होंने सुना कि मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू आ गए. वो बरसों से इसी दिन का इंतजार कर रही थीं. 



पति को याद कर आए आंखों में आंसू


मंजू सिंह ने कहा कि पति की हत्या के बाद वो पूरी तरह से टूट गईं थी और तब से इसी दिन का इंतजार कर रही थीं. गुरुवार रात को साढ़े नौ बजे के आसपास उन्हें मुख्तार अंसारी की मौत की खबर मिली तो पति की मौत के बारे में सोचकर उनकी आंखों में आंसू आ गए. 


मंजू सिंह ने भगवान को धन्यवाद देते हुए काम कि देते हुए कहा कि देर से ही सही लेकिन भगवान फैसला जरूर करता है. पति की मौत के बाद मैं पूरी तरह से टूट गई थी. इस सदमे को आज भी नहीं भूल पाई हूं. 


15 साल पहले हुई थी हत्या
साल 2009 में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड हुआ था. जब 29 अगस्त को ठेकों में कमीशन को लेकर अजय प्रकाश सिंह उर्फ खन्ना सिंह की गाजीपुर तिराहे पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में रामसिंह मौर्या और मन्ना सिंह की सुरक्षा में तैनात सिपाही सतीश कुमार दो गवाह थे.


लेकिन , गवाही से पहले ही 19 मार्च 2010 में उनकी भी हत्या कर दी गई. मन्ना सिंह हत्याकांड में कोई सबूत या गवाह नहीं होने की वजह से मुख़्तार अंसारी छूट गया था. मंजू सिंह ने कहा कि देर से ही सही लेकिन भगवान ने न्याय किया है. 


Azam Khan News: आजम खान के सोशल मीडिया से 13 घंटे 12 पोस्ट, 11 बार मुख्तार अंसारी का जिक्र